Ramadan 2024: रमजान का पाक महीना आज से शुरू, पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं

News Sewa Desk

नई दिल्ली :- रमजान का पाक महीना मंगलवार से शुरू हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रमजान के पाक महीने की शुभकामनाएं
दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि

‘सभी को रमज़ान की शुभकामनाएँ। यह पवित्र महीना सभी के जीवन में खुशी, अच्छा स्वास्थ्य और समृद्धि लाए।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रमजान का मुबारकबाद देते हुए कहा की

माह-ए-रमज़ान की आपको ढेर सारी मुबारकबाद। ये पाक महीना आपके जीवन में ख़ूब सारी ख़ुशियाँ और तरक़्क़ी लेकर आए।

बिहार कर पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी रमजान की मुबारकबाद देते हुए पोस्ट किया है

‘ नेकियों, बरकतों, रहमतों एवं इबादत व मग़फ़िरत के मुक़द्दस पाक महीने माह-ए- रमजान की दिली मुबारकबाद। इस पाक महीने के सदक़े में सबकी इबादत, नमाज़, और ज़कात क़ुबूल हो तथा सबका जीवन अच्छी सेहत, खुशहाली और रहमतों से भरा हो।

देश में अमन शांति, आपसी प्रेम, मेलजोल और विश्वास का रिश्ता मजबूत हो। प्यारे मुल्क भारत एवं हमारे सूबे #बिहार की तरक़्क़ी एवं समृद्धि के लिए दुआ करता हूँ। #RamadanMubarak    #TejashwiYadav #बिहार