सीएम अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास पहुंची ED की टीम

Spread the love

नाई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास ईडी की टीम पहुंची है.बताया जा रहा है की कथित शराब घोटाला के मामले में पूछताछ के लिए ED की टीम सिविल लाइन स्थित सीएम आवास पहुंची है.

सीएम आवास पर ईडी की टीम के पहुंचने पर दिल्ली भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष कपिल मिश्रा ने पोस्ट कर कहा है कि
” भ्रष्टाचारी केजरीवाल के जेल जाने से दिल्ली की जनता राहत की साँस लेगी.
दिल्ली की जनता को न्याय मिलना सुनिश्चित है,ये केजरीवाल की राजनीति का आख़िरी अध्याय है.
केजरीवाल की बाक़ी ज़िंदगी एक अपराधी की तरह जेल में कटेगी.
केजरीवाल को इतिहास एक भ्रष्टाचारी , कमीशनखोर और चोर मुख्यमंत्री के तौर पर याद किया जाएगा ”

इस कार्रवाई पर आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश सयोजक और दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने कहा की

‘आज ही हाईकोर्ट ने ED को नोटिस जारी किया है केजरीवाल की याचिका पर। जिसका जवाब ED को 22 अप्रैल को देना है। जब अदालत में मामला विचाराधीन है तो ऐसी क्या जल्दी थी कि आनन फानन में 2 घंटे के अंदर ED केजरीवाल जी को गिरफ्तार करने घर आ गई।

किसी भी कीमत पर केजरीवाल को गिरफ्तार करने की मोदी जी की बैचेनी ये दिखाती है कि आज देश में मोदी बस केजरीवाल से डरते हैं। लेकिन अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर सकते हो उनके विचारों को नहीं। हम न झुकेंगे न बिकेंगे , हम मोदी जी के अन्याय के खिलाफ लड़ते रहे हैं और लड़ते रहेंगे ।