Mukhtar Ansari Death: जेल में बंद माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की मौत

Spread the love

उत्तर प्रदेश :- जेल में बंद माफिया डॉन मुख्तार अंसारी का निधन हो गया है . उत्तर प्रदेश के बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी की तबीयत गुरुवार शाम अचानक खराब हो गई इलाज के लिए उन्हें रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया .जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
अस्पताल प्रशासन के मुताबिक मुख्तार अंसारी की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है.

मुख्तार अंसारी की मौत के बाद मऊ, बांदा और गाजीपुर इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है, संवेदनशील इलाके में अलर्ट जारी कर दिया गया है.

आपको बता दे की कुछ दिन पहले मुख्तार अंसारी ने सुनवाई के दौरान अदालत में आरोप लगाया था कि जेल में उनकी हत्या की कोशिश की जा रही है. उन्हें खाने में धीमा जहर दिया जा रहा है जिससे उनकी तबीयत खराब हो रही है. मुख्तार अंसारी के आप पर एमपी एमएलए कोर्ट ने जिला प्रशासन से रिपोर्ट मांगी थी.

विधायक रह चुके हैं मुख्तार अंसारी

गैंगस्टर मुख्तार अंसारीविधायक भी रह चुके है.

मुख्तार अंसारी की मौत पर समाजवादी पार्टी की तरफ से दुख जताया गया है.
समाजवादी पार्टी की तरफ से एक्स पर पोस्ट कर लिखा गया कि
पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी जी का इंतकाल, दुःखद,ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें।
शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहने का संबल प्राप्त हो।

विनम्र श्रद्धांजलि !

मुख्तार अंसारी की मौत पर पप्पू यादव ने बड़ा बयान दिया है, पप्पू यादव ने इसे हत्या करार दिया है, उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि
पूर्व विधायक मुख़्तार अंसारी जी की
सांस्थानिक हत्या

क़ानून, संविधान, नैसर्गिक न्याय को
दफन कर देने जैसा है।

मुख्तार अंसारी की मौत पर लालू यादव के बेटे और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने दुख जगाया है, उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि

‘यूपी से पूर्व विधायक श्री मुख्तार अंसारी के इंतकाल का दुःखद समाचार मिला। परवरदिगार से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति तथा शोकाकुल परिजनों को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।

कुछ दिन पूर्व उन्होंने शिकायत की थी कि उन्हें जेल में जहर दिया गया है फिर भी गंभीरता से नहीं लिया गया। प्रथम दृष्टया ये न्यायोचित और मानवीय नहीं लगता। संवैधानिक संस्थाओं को ऐसे विचित्र मामलों व घटनाओं पर स्वत: संज्ञान लेना चाहिए।’