फुजिफिल्म इंडिया ने भारत में अपने मिरर लेस डिजिटल कैमरा फुजीफिल्म xs20 को किया लॉच

Spread the love

दिल्ली के नेहरू प्लेस स्थित इरोज होटल में आयोजित समारोह में फुजिफिल्म इंडिया ने भारत में अपने मिरर लेस डिजिटल कैमरा फुजीफिल्म xs20 को लॉच किया है .

कंपनी के पदाधिकारियों ने बताया कि यह मिरर्लेस डिजिटल कैमरों की एक्स सीरीज का नया मॉडल है इस तरह के कैमरे को छोटी और कम वजन की बॉडी के अलावा तस्वीरों की शानदार क्वालिटी के लिए जाना जाता है जो कंपनी के स्वामित्व वाली कलर रिप्रोडक्शन टेक्नोलॉजी से मिलती है पिछले मॉडल की मशहूर विशेषता थी उनकी छोटी और हल्की बॉडी यह खूबी xs20 में भी मिलेगी इसके अलावा इसमें एआई के माध्यम से विषय को ढूंढने में सक्षम एएफ भी है साथ ही 6.2के/30 पी वीडियो रिकॉर्डिंग करने की भी क्षमता इस कैमरे में है हाल में शामिल की गई नई बैटरी के प्रयोग का अर्थ है कि इस कैमरे से लगभग 800 फ्रेम्स खींचे जा सकते हैं और यह लंबे समय तक काम कर सकता है

इस तरह यह सफर के दौरान आदर्श कैमरा साबित होता है xs20 से तस्वीरों में प्रीमियम स्तर की शानदार क्वालिटी और आधुनिक पोर्टेबैलिटी मिलती है इसमें शूटिंग के अलग-अलग अंदाज को ट्राई किया जा सकता है जिसमें कैजुअल सेल्फ-पोट्रेट से लेकर एक्सपर्ट की तरह फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी भी की जा सकती है ।

फुजीफिल्म इंडिया में डिजिटल कैमरा इंस्टेक्स और ऑप्टिकल डिवाइसेज बिजनेस के प्रमुख अरुण बाबू ने बताया xs20 को फुजीफिल्म क्रिएटर और ऐसे नए लोगों के लिए तैयार किया गया है जिन्होंने अभी अपनी कहानी कहना शुरू ही किया है पीएएसएम मोड डायल से अनुभवी यूजर्स को जाना पहचाना बटन लेआउट मिलता है जबकि नए यूजर्स को अपने अनुभव कैद करना शुरू करने के लिए एक सहज रास्ता मिलता है xs20 फुजीफिल्म के डिजाइन इंजीनियरिंग और रंगों के विज्ञान से जुड़ी निपुणता को इन दोनों वर्गों तक पहुंचाता है.