दिल्ली नगर निगम ने माता गुजरी देवी अस्पताल के पास से अतिक्रमण के खिलाफ चलाया अभियान

Spread the love

दिल्ली नगर निगम एवं पुलिस की संयुक्त टीमों द्वारा आज माता गुजरी देवी अस्पताल के समीप बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया। 

उपायुक्त/एमसीडी पश्चिम क्षेत्र, श्री संदीप कुमार ने बताया कि एमजीडी अस्पताल के सामने सार्वजनिक सड़क पर कुछ स्थानीय दुकानदारों और विक्रेताओं द्वारा भारी अतिक्रमण किया गया है और यह एंबुलेंस और अस्पताल जाने वाले मरीजों के लिए बाधा का कारण बनता है। कई बार एंबुलेंस लेट होने से मरीजों की जान को खतरा रहता है। उक्त दुकानदारों व वेंडरों को बार-बार चेतावनी दी गई, लेकिन वे उक्त सड़क पर बार-बार अतिक्रमण कर रहे थे, इसलिए पुलिस उपायुक्त, पश्चिम जिला, श्री विचित्र वीर के सहयोग से कार्रवाई की गई। दोबारा अतिक्रमण की स्थिति में दुकानों को सील करने सहित कड़ी कार्रवाई की जाएगी। किसी भी व्यक्ति को नियम तोड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी और किसी को भी निर्दोष रोगियों और नागरिकों के जीवन के साथ खिलवाड़ करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

दिल्ली नगर निगम अतिक्रमण को लेकर जीरों टॉलरेंस की नीति अपना रहा है।

8 Replies to “दिल्ली नगर निगम ने माता गुजरी देवी अस्पताल के पास से अतिक्रमण के खिलाफ चलाया अभियान”

  1. Wow, fantastic weblog layout! How lengthy have you been running
    a blog for? you made running a blog look easy. The overall
    look of your site is great, as smartly as the content!

    You can see similar here dobry sklep

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *