योगेश वर्मा ने केशव पुरम जोन चेयरमैन का पद संभाला, कहा केशव पुरम को आदर्श जोन के रूप में स्थापित करेंगे

News Sewa Desk

नई दिल्ली :- नव निर्वाचित चेयरमैन योगेश वर्मा ने दिल्ली नगर निगम की महत्वपूर्ण वैधानिक वार्ड समिति केशवपुरम क्षेत्र का पदभार ग्रहण किया.

पदभार ग्रहण करने के दौरान केशवपुरम स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में वार्डृस समिति के सभी सदस्य
, उपायुक्त, सहायक आयुक्त एवं अन्य सभी क्षेत्रीय अधिकारीगण मौजूद रहे। इस अवसर पर क्षेत्रीय कार्यालय में बड़ी संख्या में स्थानीय निवासीगण, आरडब्ल्यूए के सदस्य, धार्मिक व सामाजिक संगठनों के प्रमुख आदि बधाई देने के लिए उपस्थित रहे.

यह भी उल्लेखनीय है कि विगत 4 सितम्बर 2024 को डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविक सेंटर स्थित मुख्यालय में अध्यक्ष वार्डृस समिति केशवपुरम क्षेत्र का चुनाव हुआ जिसमें श्री योगेश वर्मा को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया.

पदभार ग्रहण करने के पश्चात नवनिर्वाचित अध्यक्ष वर्मा ने कहा कि पिछले दो सालों से निगम में शासित आम आदमी पार्टी ने वार्डृस समितियों का चुनाव अलोकतांत्रिक तरीके से रोक रखा था और निर्धारित 4 सितम्बर की चुनावी बैठक को भी रद्द करने की इनकी मंशा थी लेकिन आयुक्त महोदय द्वारा जनता के हित में निर्णय लेते हुए वार्डृस समितियों का चुनाव कराया गया है.

इस अवसर पर सभी उपस्थित सदस्यों अधिकारियों व मीडिया के बंधुओं को संबोधित करते हुए श्री वर्मा ने कहा कि क्षेत्रीय स्तर पर योजनाबद्ध तरीके से काम पूरे किए जाएंगे। सभी सदस्यों को साथ लेकर आपसी समन्वय स्थापित करेंगे और क्षेत्रीय स्तर पर रुके हुए सभी प्रोजेक्ट को अमलीजामा पहनाया जाएगा.

साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि केशवपुरम जोन को एक आदर्श जोन के रूप में स्थापित करेंगे विशेषकर सफाई, पार्कों का रख-रखाव, अतिक्रमण से मुक्ति तथा डेंगू-मलेरिया के लिए विशेष कार्य-योजना बनाई जाएगी। मूलभूत नागरिक समस्याओं से जनता को राहत पहुंचाने और लोगों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं मिल सके इसके लिए पूरा प्रयास किया जाएगा। आने वाले पर्व त्योहारों व रामलीला को देखते हुए केशवपुरम जोन के समस्त वार्डों में विशेष सफाई अभियान शुरू किया जाएगा तथा प्रत्येक वार्ड का समय-समय पर निरीक्षण भी किया जाएगा और स्थानीय जनता की समस्याओं को मौके पर समाधान करने का प्रयास किया जाएगा।