डॉ. अखिलेश दास गुप्ता इंस्टीटयूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज में शिक्षकों को किया गया सम्मानित

News Sewa Desk

नई दिल्ली :- दिल्ली के डॉ. अखिलेषदास गुप्ता इंस्टीटयूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज में शिक्षक दिवस बड़े हर्शोल्लाससे मनाया गया.

इस अवसर पर दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिर्वसिटी के प्रख्यात शिक्षक प्रो. डा. ए.के. टण्डन मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहें. इसके साथ ही अन्य गणमान्य व्यक्तियो में डा. विजय धीर डायरेक्टर कार्डेनेषन, प्रो0 डा. संजय कुमार,डायरेक्टर जनरल, प्रो. डा. निरंजन भटटाचार्य, डायरेक्टर , बी.एम.के.गुप्ता, डायरेक्टर फाईनेंस श्रीमती पंखुडी अग्रवाल , असिटेंट डायरेक्टर (एच.आर), समस्त विभागाध्यक्ष, प्रोफेसर फैक्लट्ी स्टाफ उपस्थिति थे.

समारोह के मुख्य अतिथि डा. टण्डन ने बताया कि किस तरह डॉ. अखिलेषदास गुप्ता इंस्टीटयूट ऑफ प्रोफेषनल स्टडीज, नई दिल्ली ने 20 वर्शों में शिक्षा , रिसर्च और प्लेसमेंट में तरक्की की है वह काफी सराहनीय है.

उन्होंने शिक्षकों को बताया कि उन्हें यह सुनकर काफी हर्श होता है कि यहां के शिक्षक छात्र- छात्राओं को पाठयक्रम शिक्षा के अलावा कम्पनियों की जो आवष्यकता है उसे भी छा़त्रों को अवगत कराते है.

डा0 टण्डन ने अपने उदघाटन भाशण में समस्त फैकल्टी मेम्बर को फैराडे लॉ आफ इलेक्ट््रोमैगनेग्टिक इन्डेक्षन का प्रक्टीकल करके समस्त फैक्लटी को यह बताया कि हमें इस तरह के प्रक्टीकल उदाहरण से छात्रों को पढ़ाना चाहिए इससे उनकी दिलचस्पी बनी रहती है.

सिविंल इंजीनियरिंग विभाग के अल्ट्राटेक सीमेंट कम्पनी के सहयोग से इस संस्थान में स्थापित ”सेन्टर आफ एक्सीलेंस“ को शिक्षा के फील्ड में काफी उत्कृश्ट कदम बताया

इस मौके पर इलेक्ट्रॉनिक एण्ड कम्युनिकेषन इंजीनियरिंग विभाग को बैस्ट डिपार्टमेंट, डा. अंकित सक्सेना को बैस्ट फैक्ल्टी और डा. ज्योति पारासर को बैस्ट रिर्सचर रिवार्ड से नवाजा गया. रितेश खरवार को बैस्ट लैब टेक्नीषियन का अवार्ड दिया गया. छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया. इस मौके पर संस्थान कीे तरफ से समस्त फैकल्टी और स्टाफ का प्रोत्साहन किया गया.

फैकल्टी मेंबर प्रोफेसर डॉ.प्रतुल अरविंद ने बताया की
माननीय चेयरपर्सन मैम अलका दास गुप्ता , माननीय अध्यक्ष महोदय विराज सागर दास , माननीय उपाध्यक्ष सोनाक्षी दास और माननीय उपाध्यक्ष देवांषी दास के सकुषल मार्गदर्षन और समर्थन के साथ शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया था.