नई दिल्ली :- दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. आम आदमी पार्टी के सीमापुरी से विधानसभा से विधायक एवं पूर्व मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए.
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी कार्यालय में आज कांग्रेस महासचिव संगठन प्रभारी के.सी. वेनुगोपाल, मीडिया एवं प्रचार विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा, वरिष्ठ नेता के.राजू और एस.सी. विभाग के चेयरमैन राजेश लिलौठिया की मौजूदगी में आज दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने आम आदमी पार्टी के सीमापुरी से विधानसभा से विधायक एवं पूर्व मंत्री श्री राजेन्द्र पाल गौतम के कांग्रेस पार्टी में शामिल होने पर उनका स्वागत किया.
इस अवसर पर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन एवं पूर्व विधायक अनिल भारद्वाज भी मौजूद थे.
कांग्रेस नेताओं ने राजेन्द्र पाल गौतम को कांग्रेस का पटका पहनाकर उन्हें कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करवाई। गौतम को भारतीय संविधान की कॉपी भी भेट की।
कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के बाद राजेन्द्र पाल गौतम ने कहा कि उन्होंने कहा कि पूरे देश में जाति और धर्म के नाम पर जो आज उन्माद हो रहा है, वह पिछले 10 वर्षो में ज्यादा बढ़ गया है.
जगह-जगह दंगे हो रहे है, दलितों खासकर पिछड़े अनुसूचित जाति, जनजाति, अल्पसंख्यकों पर चुन-चुन कर जाति भेद का उत्पीड़न किया जा रहा है.
ऐसे में भारत जोड़ो यात्रा में जो नारा श्री राहुल गांधी जी ने दिया कि ‘‘मैं नफरत के बाजार में मौहब्बत की दुकान खोलने आया हूँ’’ की बात ने मेरे दिल को छू लिया.
राहुल जी द्वारा कहना कि संविधान की रक्षा करनी है और देश में सामाजिक न्याय को आगे बढ़ाते हुए सभी वर्गों को जनसंख्या के अनुपात में भागीदारी और हिस्सेदारी मिलनी चाहिए.
राहुल जी की इन बातों से प्रेरित होकर मैंने कांग्रेस में शामिल होने का मन बनाया. उन्होंने कहा कि दलितों, पिछड़ों, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, वंचितों आदि की जो लड़ाई डा0 बाबा साहेब अम्बेडकर ने जीवन भर लड़ी उसी लड़ाई को राहुल गांधी जी लड़ रहे है मैं उनकी विचारधारा के साथ हूँ.
देवेन्द्र यादव ने प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम के तहत भाजपा और आम आदमी पार्टी को छोड़ कर आए दिल्ली भर से 72 वकीलों को कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कराई. यादव ने सभी वकीलों को कांग्रेस का पटका पहनाकर उनका पार्टी में स्वागत किया।
लीगल एवं मानव अधिकार विभाग के चेयमैन एडवोकेट सुनील कुमार के प्रयासों से इतनी बड़ी संख्या में युवा और अनुभवी वकील लोकसभा मे नेता प्रतिपक्ष श्री राहुल गांधी जी की संविधान की रक्षा की लड़ाई और दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री देवेन्द्र यादव के प्रभावशाली नेतृत्व से प्रभावित होकर कांग्रेस पाटी में शामिल हुए हैं.
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष देवेन्द्र यादव के साथ कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन एवं पूर्व विधायक अनिल भारद्वाज, पूर्व विधायक राजेश जैन, एडवोकेट सुनील कुमार प्रभारी और अ0भ0क0कमेटी कॉआर्डिनेटर एडवोकेट करण सिंह भी मौजूद थे.