राजेंद्र नगर में पदयात्रा कर मनीष सिसोदिया ने कहा, ‘‘केजरीवाल जल्द बाहर आएंगे और हटाए गए बस मार्शलों को एलजी से लड़कर बहाल कराएंगे

News Sewa Desk

नई दिल्ली : पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की पदयात्रा शनिवार को राजेंद्र नगर विधानसभा पहुंची, जहां भारी तादात में आई जनता से उन्होंने सीधा संवाद किया। यहां लोगों ने पगड़ी और माला पहनाकर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान एलजी द्वारा हटाए गए बस मार्शलों ने उनसे मुलाकात कर अपनी तकलीफ सुनाई। मनीष सिसोदिया ने कहा कि बस मार्शलों ने बताया कि एलजी और भाजपा ने उन्हें हटा दिया है। अरविंद केजरीवाल बाहर आने वाले हैं और वो एलजी से लड़-लड़कर सभी बस मार्शलों को वापस लगवाएंगे। सीएम केजरीवाल ने बस मार्शल लगाकर लोगों को सुरक्षा दी थी, इसलिए भाजपा ने उन्हें जेल भेज दिया। दिल्ली के लोग कह रहे हैं कि भाजपा ने काम रोकने के लिए सीएम केजरीवाल को जेल में डाला है। अगर अभी चुनाव हो जाएं तो सभी 70 सीटें आम आदमी पार्टी जीतेगी। इस दौरान राजेंद्र नगर से विधायक दुर्गेश पाठक, पार्षद समेत कार्यकर्ता मौजूद रहे।

दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने राजेंद्र नगर विधानसभा में पदयात्रा के दौरान जनता को संबोधित करते हुए कहा कि जब मैं जेल में था, तब आप लोगों ने बहुत दुआएं भेजीं, भगवान भी परेशान हो गए होंगे कि ऐसे किस आदमी को मोदी जी ने बंद कर दिया, जिसके लिए सब लोग इतनी प्रार्थनाएं कर रहे हैं। मैं जेल में देखता था, वहां कई लोग गलत करने वाले भी थे, लेकिन कई लोगों को गलत फंसाकर भी जेल में बंद कर दिया गया था। अक्सर मैंने देखा है कि कोई जेल चला जाता है तो लोग उससे नाता तोड़ लेते हैं। लेकिन इन 17 महीनों तक आम आदमी पार्टी के परिवार ने जो नाता मुझसे निभाया है, मैं 17 जन्म में भी इसका कर्ज नहीं उतार सकता। राजनीति के ऐसे दौर में जब पूरे देश में भाजपा ईडी और सीबीआई का इस्तेमाल करके पार्टियां तोड़ रही है, कहीं किसी राज्य में एक-दो विधायक के ऊपर केस करा देती है तो पूरी पार्टी टूट जाती है। एक-दो मंत्री के ऊपर केस करा देती है तो पूरी सरकार गिर जाती है। पिछले 7-8 साल में हमने ऐसे कम से कम 10 सरकारों को गिरते देखा है।

मनीष सिसोदिया ने कहा कि मैं जेल में बैठकर भगवान से शिकायत करता था कि मैं तो बच्चों के लिए स्कूल बनवा रहा था फिर मुझे जेल क्यों भेजा, लेकिन मन ही मन उनका धन्यवाद भी करता था कि मेरी पार्टी के लोग इतने शानदार हैं कि वो संकट के समय में परिवार की तरह एकजुट होकर खड़े हुए हैं। आप लोगों ने अरविंद केजरीवाल के लिए भी दुआएं की हैं। बहुत जोश के साथ वो जल्द ही हमारे बीच होंगे।

मनीष सिसोदिया ने कहा कि मैं जब बाहर आया तो भाजपा वालों ने मीडिया में बोलना शुरू किया कि मनीष सिसोदिया जेल से मुस्कुराते हुए आया है। मैंने कहा कि जब मैंने कुछ गलत नहीं किया तो मैं दुखी होकर क्यों आऊं। इसलिए मैं सीना चौड़ा करके बाहर आया। भाजपा वालों को लगता था कि मुझे 17 महीने जेल में डाल देंगे, अरविंद केजरीवाल को 7-8 महीने जेल में डाल देंगे तो हमारा मनोबल टूट जाएगा। इन्हें लग रहा था कि मैं रोता हुआ बाहर आउंगा, लेकिन मैं मुस्कुराते हुए और दहाड़ते हुए बाहर आया। जब मैंने कोई गलत काम नहीं किया, इसलिए मैं टूटा नहीं और बाहर जब मेरा यह परिवार मेरे साथ खड़ा था तो मैं घबराया नहीं। मुझे पता था कि मुझे बेल मिलेगी।

मनीष सिसोदिया ने कहा कि जब मैं बाहर आया तो पार्टी के कई लोगों ने कहा कि आप इतने दिनों बाद आए हो, अपने परिवार के साथ कहीं छुट्टियां मनाकर आओ। लेकिन मैंने कहा कि मैंने अकेले तपस्या नहीं की है, बल्कि हमारे एक-एक कार्यकर्ता ने इन 17 महीने तक मेरे साथ तपस्या की है। इसलिए मैं उनके बीच जाऊंगा, उनके साथ बैठूंगा, लेकिन छुट्टी पर नहीं जाऊंगा। मेरी छुट्टी आप लोगों के बीच है। जेल से मैं और हमारे कार्यकर्ता नहीं घबराए, लेकिन जब से मैं बाहर आया हूं, तब से भाजपा वालों को यह चिंता हो गई है कि यह मनीष सिसोदिया आ गया, दिल्लीवाले इस पर इतना प्यार लुटा रहे हैं, अब हफ्ते-दस दिन में अरविंद केजरीवाल भी आ जाएंगे, तब क्या होगा? यह सोच-सोचकर भाजपा वालों की नींद उड़ी हुई है।

मनीष सिसोदिया ने बताया कि मैं पिछले 20 दिनों से पदयात्राएं कर रहा हूं, और लोगों से मिल रहा हूं। लोग आकर गले मिल रहे हैं, खुशी से रो रहे हैं। लोग कह रहे हैं कि यह भाजपा वाले गलत कर रहे हैं। शरीफ लोगों और विपक्ष को पकड़कर जेल में डाल रहे हैं। यह कह रहे हैं कि यह अत्याचार हो रहा है। लोग मानते हैं कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली में काम कर रहे हैं, भाजपा ने उन्हें रोकने के लिए जेल में डाला है। भाजपा वालों को भी समझ आ रहा है अभी तो मनीष सिसोदिया ने निकलकर पदयात्रा शुरू की है और आम आदमी पार्टी वालों में इतना जोश आ गया है। अरविंद केजरीवाल आ जाएंगे तो पूरी दिल्ली उन्हें सिर पर उठाकर घूमेगी। इससे घबराकर वे इधर-उधर बयान दे रहे हैं।

मनीष सिसोदिया ने बताया कि मैं लोगों के बीच जाता हूं, तो लोग कहते हैं कि अगर इस महीने चुनाव हो जाएं तो सभी 70 सीटों पर आम आदमी पार्टी आएगी, और कम से कम 70 प्रतिशत वोट मिलेगा। अगर ये दिल्ली में आज चुनाव करा लें तो सभी 70 सीटों पर आम आदमी पार्टी को आएंगी। पिछली बार तो 54-55 प्रतिशत वोट आए थे, इस बार वोट भी 70 प्रतिशत आएंगे। इसलिए हमें खूब मेहनत करनी है।

मनीष सिसोदिया से मिलने सड़कों पर उतरा जन सैलाब

शनिवार को राजेंद्र नगर में पदयात्रा कर रहे मनीष सिसोदिया के स्वागत में लोगों को हुजूम उमड़ पड़ा। स्थानीय विधायक दुर्गेश पाठक, पार्षद और कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं और साफा पहनाकर उनका स्वागत किया। पदयात्रा के दौरान मनीष सिसोदिया दुकानदारों, रेहड़ी पटरी वालों, रिक्शावालों, महिलाओं, बुजुर्गों समेत सभी लोगों से मिले।

पैरेंट्स ने कहा, ‘‘आपके आने से बच्चे बहुत खुश

पदयात्रा के दौरान एक पैरेंट्स आगे बढ़कर मनीष सिसोदिया से मिलने पहुंचा। उसने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि आपके बाहर आने से हमारे बच्चे बहुत खुश हैं। बच्चे खुश हैं तो हम भी खुश हैं। इस पर सिसोदिया ने कहा कि बच्चे खुश हैं। इसका मतलब भविष्य खुश है। इस दौरान कई बच्चों ने उनको गुलाब के फूल दिए और तिरंगा झंडा और वैलकम बैक के पोस्टर के साथ उनका स्वागत किया।

बच्चों ने कहा, ‘‘सरकारी स्कूलों में हो रही शानदार पढ़ाई’’

पदयात्रा में सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले कई बच्चों ने मनीष सिसोदिया से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि हमारा स्कूल नया बन गया और उसमें अच्छे-अच्छे टीचर आ गए। सिसोदिया ने बच्चों ने पूछा कि स्कूल में पढ़ाई कैसी चल रही है? जिसपर बच्चों ने बताया कि टीचर्स अच्छा पढ़ाते हैं। सिसोदिया ने बच्चों को आश्वासन दिया कि वो किसी दिन उनके स्कूल आएंगे।

बस मार्शल ने सुनाई व्यथा

पद यात्रा के दौरान लोगों से मिलने पहुंचे मनीष सिसोदिया से बस मार्शलों ने मुलाकात कर अपनी व्यथा सुनाई। बस मार्शलों ने कहा कि एलजी साहब ने एक झटके में 12,000 बस मार्शलों को हटा दिया और हम बेरोजगार हो गए। आप हमारे लिए कुछ करें। इसपर मनीष सिसोदिया ने आश्वासन देते हुए कहा कि हमारी सरकार इसके लिए लगातार लड़ रही है, हम इस पर काम करेंगे।