MCD वार्ड कमेटी चुनाव से पहले : आम आदमी पार्टी के पार्षद का हुआ अपहरण, AAP का BJP पर आरोप

News Sewa Desk

नई दिल्ली :- दिल्ली नगर निगम नगर MCD के जोन कमेटी चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने कथित तौर पर भाजपा पर उनके पार्षद का अपहरण करने का आरोप लगाया है.

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने दिल्ली नगर निगम के वार्ड 28 से आम आदमी पार्टी के निगम पार्षद रमेश चंद्र के बेटे आकाश का वीडियो ट्वीट, करते हुए कहा की

देश की राजधानी में BJP की खुलेआम गुंडागर्दी पार्षद रामचंद्र को धमका कर उनका अपरहण कर लिया गया है.
उनको ED CBI लगाकर बदनाम करने की धमकी दी गई है

सुनिए उनके बेटे आकाश को।
दिल्ली में ये क्या हो रहा है

 

संजय सिंह ने वीडियो को उप-राज्यपाल और गृहमंत्री अमित शाह को भी टैग किया है.

इस वीडियो में आकाश ने आरोप लगाया है कि उनके पिता राम चंद्र अपहरण कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि थोड़ी देर पहले एक पूर्व पार्षद उनके घर के बाहर आए थे. उन्होंने उनके पिता को फोन कर के बाहर बुलाया,उनके साथ कुछ और लोग थे और उन्होंने उनके पिता को कार पर बिठा कर ले गए. उनके पिता को ईडी और सिबिआई का डर दिखाया गया.

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भाजपा पर पार्षद के अपहरण का आरोप लगाया है. मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा की

यें चल क्या रहा है….
बवाना से पूर्व विधायक और वर्तमान पार्षद रामचंद्र जी के बेटे का यह वीडियो ज़रूर देखिए.

बीजेपी ने पार्षद रामचंद्र जी को ED CBI की धमकियाँ दीं. जब वे नहीं डरे तो बीजेपी के गुंडे उनको गाड़ी में उठाकर ले गए हैं.

 

आपको बता दे की  दिल्ली नगर निगम के जोन कमेटी का चुनाव  3 सितंबर को है,आम आदमी पार्टी और भाजपा के साथ ही कांग्रेस उम्मीदवारों ने भी नामांकन दाखिल कर दिया है.

इस चुनाव में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर बताई जा रही है. स्थायी समिति में दोनों के बराबर आंकड़े हैं. एक दो पार्षदों के इधर से उधर होने पर पूरी तस्वीर बदल सकती है.