दिल्ली भाजपा कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया

News Sewa Desk

नई दिल्ली : स्वतंत्रता के 78वीं वर्षगांठ के अवसर पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ( Virender sachdeva )ने वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिती में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और दिल्ली वासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाऐ दी.

इस अवसर पर संगठन मंत्री पवन राणा, प्रदेश महामंत्री सांसद श्री योगेन्द्र चांदोलिया, महामंत्री विष्णु मित्तल, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेन्द्र गुप्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश प्रताप सिंह, सुनिता कांगड़ा, राजकुमार भाटिया, प्रदेश मंत्री सारिका जैन, सोना कुमारी एवं किशन शर्मा आदि प्रमुख थे.

कार्यालय मंत्री बृजेश राय एवं सह कार्यालय मंत्री अमित गुप्ता ने कार्यक्रम संयोजन किया और उपस्थित कार्यकर्ताओं में लड्डू बांटे.

ध्वजारोहण पश्चात अपने सम्बोधन में वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा की आज का दिन जहाँ स्वतंत्रता की शुभकामनाऐ बांटने का है तो वहीं आज़ादी के लिए कुर्बानी देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों एवं देश बंटवारें का दंश सहने वालों को नमन करने का भी है.

उन्होने कहा की देश की अखण्डता आज सर्वोपरी है, हमें देश को आगे बढ़ाने के लिए काम करना है और देश की एकता अखंडता को हर भाजपा कार्यकर्ता समर्पित है.