अरविंद केजरीवाल की तुलना स्वतंत्रता सेनानियों से करना शर्मनाक- वीरेन्द्र सचदेवा

News Sewa Desk

नई दिल्ली : दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ( virender sachdeva ) ने मंत्री कैलाश गहलोत (kailash gahlot ) की दिल्ली सरकार के स्वतंत्रता दिवस समारोह में पूरी तरह राजनीतिक भाषण देने एवं जेल में बंद मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल ( Arvind Kejriwal ) को आधुनिक स्वतंत्रता संग्राम सैनानी कहने की कड़ी निंदा की है.

सचदेवा ने कहा है की अरविंद केजरीवाल की तुलना नादिरशाह से करना ज्यादा उचित होता.

अरविंद केजरीवाल एवं मनीष सिसोदिया का नाम लेकर जिस तरह कैलाश गहलोत ने नाम स्मरण एवं गुणगान किया ऐसा लग रहा था मानों वह दिल्ली सरकार के समारोह को नही आम आदमी पार्टी के मंच से पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर रहे हों।

उनके द्वारा स्वतंत्रता दिवस भाषण में पुरानी चलती बिजली पानी का उल्लेख हो या फिर देश विरोधी ताकतों द्वारा केजरीवाल को रोकने जैसे शब्दों का प्रयोग सब कुछ राजनीतिक प्रोपेगेंडा जैसा था।

गहलोत का राजनीतिक भाषण सुन ऐसा लगा की वह खुद को अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया एवं आतिशी से भी बड़ा आराजक राजनेता साबित करना चाह रहे थे।

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा है की कैलाश गहलोत द्वारा अरविंद केजरीवाल की तुलना स्वतंत्रता सेनानियों से करना शर्मनाक है और इसने हजारों लाखों स्वतंत्रता सेनानियों एवं उनके परिजनों की भावनाओं को आहत किया है.

सचदेवा ने कहा है की यह कहना अतिशयोक्ति ना होगा की कैलाश गहलोत ने स्वतंत्रता दिवस सम्बोधन का राजनीतिकरण करके लोकतंत्र का, संविधान का अपमान किया और दिल्ली वासी उन्हे कभी माफ नही करेंगे.

आपको बता दें की छत्रसाल स्टेडियम में आयोजित दिल्ली सरकार के सरकारी कार्यक्रम में सीएम अरविंद केजरीवाल की जगह पर दिल्ली सरकार के मंत्री कैलाश गहलोत ने तिरंगा फहराया. ध्वजारोहण के बाद उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल आधुनिक स्वतंत्रता सेनानी है. उन्होंने दिल्ली में हर क्षेत्र में विकास किया है. जिसकी वजह से उन्हें जेल में डाला गया है.