भाजपा नेताओं ने खोली AAP सरकार के दावे की पोल, MCD के इस स्कूल की हालत देख कर आप भी हैरान रह जाएगें

News Sewa Desk

नई दिल्ली : दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा एवं सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने दिल्ली हरियाणा बार्डर के नज़दीक कापसहेड़ा में स्थित दिल्ली नगर निगम के स्कूल पहुंचे जहाँ अरविंद केजरीवाल सरकार एवं नगर निगम के विश्व स्तरीय शिक्षा सुविधाओं के बीच सैकड़ों छात्र टाट पट्टी पर बैठ कर पढ़ने को मजबूर हैं.

प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद के साथ कापसहेड़ा पहुंचे प्रतिनिधिमंडल दिल्ली नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष सरदार राजा इकबाल सिंह, बिजवासन से पार्षद जयवीर राणा एवं दिल्ली भाजपा के मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर सम्मलित थे.

भाजपा नेताओं के साथ अनेक पत्रकार भी थे और भाजपा नेताओं ने स्कूल की दुर्दशा एवं अव्यवस्था की पोल खोली.

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है कि दिल्ली रात दिन मंत्री सुश्री आतिशी एवं विधायक मनीष सिसोदिया से सुनती है कि दिल्ली में हमने स्कूलों को वर्ल्ड क्लास बना दिया है और आज हम कापसहेड़ा के इस नगर निगम स्कूल में खड़े हैं जहाँ के हालत देखकर दुख होता है उन्होंने दिखाया कि :

1. शर्मनाक रूप से स्कूल में सैकड़ों बच्चें टाट पट्टी पर बैठ कर पढ़ने को मजबूर हैं।

2. स्कूल में एक हाल में तीन तीन कक्षाएं चल रहीं हैं और एक शिक्षक उन तीनों को पढ़ा रही हैं.

3. स्कूल में 1250 छात्र छात्राएँ पढ़ते हैं पर उनके लिए कोई वाटर कूलर होना तो दूर स्कूल के सभी नल सूखे हैं टूटे हैं और स्कूल में बच्चों के लिए पेयजल उपलब्ध नही.

4. स्कूल के टॉयलेट ब्लाक बेहद गंदे हैं और लगभग 550 छात्राओं के लिए कोई अलग से टॉयलेट ब्लाक नहीं.

5. कापसहेड़ा स्कूल में 1250 छात्र हैं पर 2022 से प्रिंसिपल नही हैं और 7 टीचर बी.एल.ओ. ड्यूटी पर हैं तो 6 टीचर लम्बी छुट्टी पर हैं जिस कारण स्कूल में पढ़ाने को पूरे टीचर नही हैं.
MCD school
6. स्कूल में कक्षाओं में साफ सुथरे ब्लैक बोर्ड तक का अभाव है.

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा है कि कापसहेड़ा के स्कूल की बदहाली कोई अकेला मामला नही है, दिल्ली के हर कोने में ऐसी ही स्थिती के सरकारी स्कूल देखे जा सकते हैं।

उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जो जेल के अंदर हैं और मनीष सिसोदिया जो जमानत पर बाहर आए हैं, वे आकर देखें ऐसे स्कूलों की स्थिति और उनसे सिर्फ इतना ही सवाल है कि क्या ऐसे स्कूल में वे अपने बच्चों को पढ़ा सकते हैं.

सचदेवा ने कहा कि इसकी शिकायत हम दिल्ली के उपराज्यपाल के साथ ही एन.सी.पी.सी.आर. में भी करेंगे ताकि बच्चों के साथ हो रहे इस तरह के व्यवहार पर तुरंत कार्रवाई हो और बच्चों को मुलभूत सुविधा मिल सके। उन्होंने कहा कि अप्रैल में यहां एडमिशन होता है लेकिन अभी तक यहां शिक्षकों की कमी है. शिक्षा के नाम पर लूटने का काम केजरीवाल सरकार कर रही है.

रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा की हम सब ने देखा कि कैसे यहां बच्चे नीचे बैठे हुए हैं, टॉयलेट बदबुदार हैं और शिक्षकों की कमी है। मैं आम आदमी पार्टी के नेताओं और स्थानीय विधायक से पूछना चहता हूं कि कहां है वह शिक्षा क्रांति जिसकी बड़ी बड़ी बातें सुश्री आतिशी, मनीष सिसोदिया या फिर अरविंद केजरीवाल दिल्ली ही नहीं देश के किसी भी कोने में जाते हैं, तो करते हैं.दिल्ली की मेयर के पास भी इस पूरे मुद्दे को हम ले जाएंगे, ताकि इसमें सुधार हो सके और बच्चों का भविष्य उज्जवल हो सके.

दिल्ली नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष सरदार राजा इकबाल सिंह ने कहा है की आठ साल भाजपा को नगर निगम चलाने का फंड ना देने वाली अरविंद केजरीवाल सरकार जब आज खुद नगर निगम में सत्ता में है तब भी दिल्ली वालों को प्राइमरी स्कूल, स्वास्थ्य एवं सेनिटेशन सब पर धोखा दे रही है. उन्होने कहा की कापसहेड़ा के इस स्कूल के लिए डेस्क के साथ ही अन्य सुविधाओं की मांग करेंगे.

मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर ने कहा है कि गत सप्ताह हमने कस्तूरबा अस्पताल की बदहाली को दिल्ली वालों के समक्ष रखा था.आज दिल्ली सरकार के वर्ल्ड क्लास स्कूलों की पोल खोली है और शीघ्र हम इस सरकार के सभी दावों की पोल खोलेंगे.

पार्षद जयवीर राणा ने कहां कि कापसहेड़ा का यह स्कूल अपवाद नहीं पूरे नजफगढ़ जोन में ऐसे कमजोर निगम स्कूलों की भरमार है, इसके आलावा सरकारी स्कूल भी बदहाल हैं.