नई दिल्ली :- मर्डर मामले में वांटेड कुख्यात बदमाश को नार्थ ईस्ट दिल्ली की गोकुलपुरी थाना पुलिस की टीम ने गोकुलपुरी नाला रोड पर कोई एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया है. इस मुठभेड़ में गोली लगने से आरोपी बदमाश घायल हुआ है. जिसे इलाज के लिए जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
उत्तर पूर्वी दिल्ली की डीसीपी डॉ. जॉय टीर्की ने बताया की गिरफ्तार आरोपी की पहचान 42 वर्षीय रवि उर्फ रिंकू के तौर पर हुई है.वह गोकुलपुरी गांव का रहने वाला है.
वह थाना गोकलपुरी का घोषित बदमाश है. उसपर थाना पांडव नगर (2009), थाना ज्योति नगर (2011) और थाना गोकलपुरी (2024) में दर्ज हत्या के 3 मामलों सहित 7 आपराधिक मामलों में शामिल है.
आरोपी खिलाफ डकैती (थाना सदर बाजार-2006), जबरन वसूली (थाना गोकलपुरी-2018), आपराधिक हमला (थाना जी.टी.बी. एन्क्लेव-2019) और अवैध हथियार रखने (थाना गोकलपुरी-2020) के मामले भी दर्ज हैं.
डीसीपी ने बताया की 24 अगस्त को रवि उर्फ रिंकू ने दिल्ली के गांव गोकलपुर में मेट्रो पिलर नंबर 12, लोनी साइड के पास वाली गली में दिनदहाड़े 44 वर्षीय नीरज अरोड़ा की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी थी.
एस.एच.ओ. गोकलपुरी थाना प्रवीण कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम तब से उसकी गिरफ़्तारी का प्रयास कर रही थी.
सोमवार देर रात थाना गोकलपुरी में सूचना मिली कि रवि उर्फ रिंकू किसी से मिलने गोकलपुरी इलाके में आने वाला है. सूचना मिलते ही नाला रोड गोकलपुरी पर जाल बिछाया गया.
रवि उर्फ रिंकू को रात करीब 11:45 बजे वह बाइक से पहुंचा, पुलिस की टीम ने उसे रूकने का इशारा किया तो वह पुलिस पर फायरिंग कर भागने लगा. उसने एक के बाद एक दो गोलियां चलाई
सौभाग्य से कोई पुलिसकर्मी घायल नहीं हुआ. जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने की फायरिंग में रवि के बाएं पैर में घुटने के नीचे गोली गई और आरोपी को पकड़ लिया क्या.
आरोपी रवि उर्फ रिंकू को जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
उसके पास से एक अच्छी क्वालिटी की 7.65 एमएम की पिस्तौल और एक जिंदा राउंड बरामद किया गया.
उसके कब्जे से एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई, जो बाद में जीटीबी एन्क्लेव थाना इलाके से चोरी की गई पाई गई.
डीसीपी ने बताया की
नीरज अरोड़ा हत्याक में तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. जिसमें रवि, भूपेंद्र और नीरज कुमार शामिल है.
नीरज को गाजियाबाद में अपने फार्म हाउस में अपराधियों को पनाह देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
हत्या के पीछे का कारण
पूछताछ में पता चला है की – मृतक और 3 आरोपी ने लोनी गोल चक्कर के पास एक पार्क में शराब पी थी. शराब पीने के दौरान मृतक का अन्य लोगों से विवाद हुआ था. उन्होंने गली में मृतक पर हमला किया और रवि उर्फ रिंकू ने उसका गला रेत दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.