भाजपा ने दस हजार CA को जोड़ने का रखा लक्ष्य, चार्टेड एकाउंटेट प्रकोष्ठ में लिया गया फैसला

News Sewa Desk

नई दिल्ली : दिल्ली भाजपा महामंत्री विष्णु मित्तल ( Vishnu mittal )ने प्रदेश कार्यालय में चार्टेड एकाउंटेंट की बैठक को संबोधित किया इस मौके पर प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सीए दीनदयाल अग्रवाल, राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल अग्रवाल, अशोक ठाकुर, सीए अतुल गुप्ता एवं के एम गुप्ता सहित 300 से अधिक सीए उपस्थित थे. बैठक में दिल्ली से संबंधित कई अहम मुद्दों पर चर्चा करने के साथ ही आगामी चुनाव को लेकर भी विस्तार से चर्चा की गई.

विष्णु मित्तल ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव दिल्ली में काफी अहम होने वाला है और इसमें सीए की बड़ी भूमिका होने वाली है। बैठक में दिल्ली के 10,000 से अधिक सीए को जोड़ने का भी लक्ष्य रखा गया. उन्होंने कहा कि आज की बैठक के बाद इस बात को कहना बिल्कुल जल्दबाजी नहीं है कि दिल्ली के सीए भाजपा के साथ हैं और दिल्ली सरकार बदलने का मन बना चुके हैं.

मित्तल ने कहा कि दिल्ली के अंदर एक भ्रष्टाचार में लिप्त एक ऐसी सरकार है जिसने दिल्ली के अंदर व्यापारियों के साथ सौतेला व्यवहार करने का काम किया है. केजरीवाल सरकार के राज में व्यापारी ही नहीं बल्कि समाज का हर वर्ग खुद को छला हुआ महसूस कर रहा है, जिसके लिए लोगों के अंदर दिल्ली की वर्तमान सरकार के लिए नाराजगी है और वे अब दिल्ली में बदलाव चाहते हैं.