सवारियों से भरी चलती इलेक्ट्रिक बस बनी आग का गोला, देखें वीडियो

News Sewa Desk

नई दिल्ली :- दिल्ली के जगतपुरी इलाके में सवारी से भरी डीटीसी (DTC Bus fire ) की नई इलेक्ट्रिक बस ( electric bus fire ) में आग लग गई, गरीब मत रही की समय रहते बस सवार बस से निकलने में कामयाब रहे. वर्ना बड़ा हादसा हो सकता था. सूचना के बाद मौके पर पहुची दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया .आग में किसी के हताहत होने की खबर  नही है ,लेकिन आग में बस पूरी तरीके से जलकर खाक हो गई है.

स्थानीय निवासी सुरेंद्र भोला ने बताया कि जगतपुरी बस स्टैंड के पास से डीटीसी की लो फ्लोर इलेक्ट्रिक बस गुजर रहे थी , तभी बस के पिछले हिस्से में आग लग गई, बस के पीछे से जा रहे  एक बाइक सवार ने आग लगने की जानकारी बस चालक को दी. बस चालक ने तुरंत बस को रोक दी और बस में मौजूद सवारियों को समय रहते बाहर निकाला गया.

आग की सूचना दमकल विभाग  को दी गई. इस बीच देखते-देखते आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया . बस धुंधु कर जलने लगी. मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया . तब तक बस पूरी तरीके से जलकर खाक हो गई .
दमकल अधिकारियों ने बताया कि जगतपुरी बस स्टॉप के पास आग लगने की सूचना मिली थी . सूचना मिलते ही फाइर टेंडर की टीम को मौके पर भेजा गया. जिसने आग पर काबू पा लिया है. इस आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
दमकल अधिकारी ने बताया कि फिलहाल आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है. जांच के बाद ही आग लगने की वजह का पता चल पाएगा.

आपको बता दे की डीसी के बेड़े में नई इलेक्ट्रिक बस को शामिल किया गया है. लेकिन यह बस आए दिन आपको का शिकार हो रही है, अब तक कई बसों में आग लग चुकी है .