नई दिल्ली : दिल्ली नगर निगम MCD की वार्ड समिति और स्थायीnसमिति के चुनाव के लिए नामांकन की आखिरी दिन आम आदमी पार्टी, भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया .
दिल्ली नगर निगम की वार्ड कमेटी चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने 11 जोन कमेटी में अपना प्रत्याशी उतारा है.
आम आदमी पार्टी ने 11 जोन कमेटी के चेयरमैन, डिप्टी चेयरमैन के साथ ही स्थायी समिति के सदस्य के चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया है.
नामांकन के मौके पर आम आदमी पार्टी के विधायक कुलदीप कुमार और नेता सदन मुकेश गोयल मौजूद थे.
मुकेश गोयल ने दावा किया कि 11 जोन कमेटी के चुनाव में आम आदमी पार्टी के ज्यादातर उम्मीदवारों की जीत होगी.
वही भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली नगर निगम के जोन कमेटी चुनाव में चेयरमैन, डिप्टी चेयरमैन और स्थायी समिति सदस्य के लिए नामांकन दाखिल किया है.
सख्या बल कम होने की वजह से ,एसपी सिटी जोन,करोल बाग जोन में भाजपा ने अपना उमीदवार नहीं उतारा है.
दिल्ली नगर निगम में नेता विपक्ष राजा इक़बाल सिंह ने बताया की भाजपा ने दिल्ली नगर निगम के सभी 12 जोन में से 10 जोन के चुनाव में चेयरमैन, डिप्टी चेयरमैन और स्थायी समिति के सदस्य के लिए नामांकन दाखिल किया है. भाजपा 10 जोन में अपनी जीत दर्ज करेंगी.
इसके अलावा दिल्ली नगर निगम की वार्ड कमेटी चुनाव में कांग्रेस ने भी अपना उम्मीदवार उतारा है. संख्या बल कम होने की वजह से कांग्रेस ने सिर्फ शाहदरा नॉर्थ जोन कमेटी चुनाव में अध्यक्ष डिप्टी चेयरमैन और स्टैंडिंग कमेटी सदस्य के लिए नामांकन दाखिल किया है.
कांग्रेस की तरफ से चेयरमैन पद पर जरीफ, डिप्टी चेयरमैन के पद पर नाजिया और अस्थाई समिति के सदस्य के लिए सबला बेगम ने नामांकन किया है.
आपको बता दें की दिल्ली नगर निगम के जोन कमेटी चुनाव में चेयरमैन, डिप्टी चेयरमैन और स्थायी समिति सदस्य के लिए चुनाव 4 सितंबर को होगा