नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी के पार्षद रामचंद्र वापस आ गए है. उन्होंने वीडियो जारी कर बताया
“मैं बवाना Ward 28 से निगम पार्षद हूँ, सुबह मेरे घर 5-6 लोग आये और मुझे एक गाड़ी में बिठाकर BJP कार्यालय ले गये। आम आदमी पार्टी के दबाव बनाने के बाद मुझे छोड़ा गया।
मैं अरविन्द केजरीवाल जी का सच्चा सिपाही हूँ। मैं ED-CBI से नहीं डरता हूँ। मैं AAP के साथ हूँ।”
आपको बता दे की रामचंद्र के बेटे आकाश ने आरोप लगाया था कि उनके पिता को कुछ लोग उठ कर ले गए हैं, उनमें भाजपा के एक पूर्व पार्षद भी शामिल है.
इसके बाद आम आदमी पार्टी की तरफ से भाजपा पर आम आदमी पार्टी के पार्षद के अपहरण आरोप लगाया गया
इन आरोपों को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने मनगढ़ंत कहानी बताई है
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने आज आम आदमी पार्टी द्वारा उनके पार्षद रामचन्द्र को लेकर लगाए गए आरोप को निराधार और झूठ बताया और कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता सिर्फ लोगों के अंदर भ्रम पैदा करने की नाकाम कोशिश कर रहे हैं।
वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि उनके पार्षद घर में बैठकर वीडियो बना रहे हैं कि उन्हें कोई ले गया है। ना ही उसमें किसी का नाम है, ना ही कहां ले गया है, इसकी जिक्र है और किन लोगों ने उनको घर पर छोड़ा है, उनका नाम है, सिर्फ मनगढंत कहानियां बनाने का काम कर रहे हैं-चाहे वह संजय सिंह हो, जमानती मनीष सिसोदिया हो या आम आदमी पार्टी के अन्य नेता हो।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि आम आदमी पार्टी की दिल्ली में राजनीतिक जमीन खिसक चुकी है और दिल्ली की जनता इन झूठे बयानों में नहीं आने वाली है क्योंकि आम आदमी पार्टी के खुद के नेता आतिशी मार्लेना इन्हीं झूठों के कारण कोर्ट का चक्कर काट रही है आगे ऐसा ही झूठे आरोप लगाने वालों के साथ भी होने वाला है।
सचदेवा ने दिल्ली पुलिस से मांग की है कि आम आदमी पार्टी द्वारा जो वीडियो जारी किया गया है उसकी पूरी तरह से जांच की जाए और जो भी दोषी हो, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि चोरी भ्रष्टाचार और लूट करने वाली आम आदमी पार्टी के विधायक और निगम पार्षद के बातों पर कोई भरोसा नहीं कर रहा है तो सिर्फ सनसनी पैदा करने का काम आम आदमी पार्टी के नेता कर रहे हैं।
MCD वार्ड कमेटी चुनाव से पहले : आम आदमी पार्टी के पार्षद का हुआ अपहरण, AAP का BJP पर आरोप