नई दिल्ली :- मडावली, पटपड़गंज में केजरीवाल सरकार की शानदार स्कूल बिल्डिंग लगभग बनकर तैयार है. गुरुवार को शिक्षा मंत्री आतिशी ने पीडब्ल्यूडी व शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ इसका निरीक्षण किया। सर्वोदय कन्या/बाल विद्यालय की नई बिल्डिंग स्कूल अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है। जहाँ बच्चों के लिए स्मार्ट क्लासरूम, शानदार लैब, लाइब्रेरी, लिफ्ट सहित अन्य वर्ल्ड-क्लास सुविधाएँ मौजूद है| इस स्कूल का निर्माण पूरा हो चुका है, और फ़िनिशिंग का कार्य तेज़ी से चल रहा है। निरीक्षण के दौरान शिक्षा मंत्री आतिशी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि, जल्द से जल्द फ़िनिशिंग का काम पूरा कर स्टूडेंट्स को उनकी नई चमचमाती स्कूल बिल्डिंग समर्पित की जाए।
इस मौके पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि दिल्ली शिक्षा क्रांति के जनक मनीष सिसोदिया के विधानसभा में बनकर तैयार हुई ये शानदार नई स्कूल बिल्डिंग हर बच्चे तक वर्ल्ड-क्लास शिक्षा पहुंचाने के विज़न का हिस्सा है| अपने हर नए शानदार स्कूल के साथ हम इस विज़न को पूरा करने की दिशा में आगे बढ़ते जा रहे है| उन्होंने कहा कि इस स्कूल की शानदार बिल्डिंग जो शिक्षा को लेकर केजरीवाल सरकार की गंभीरता और प्राथमिकता का उदाहरण है|
उन्होंने कहा कि हमारे बच्चे सर्वश्रेष्ठ शिक्षा के हकदार हैं और उन्हें विश्व स्तरीय शैक्षणिक सुविधाएं प्रदान करने के लिए हम इस शानदार स्कूल का निर्माण कर रहे हैं। मुझे खुशी है कि इस क्षेत्र के लगभग 4000 बच्चों को एक शानदार सरकारी स्कूल बिल्डिंग मिलने जा रही है।और यहां पढ़ने वाला हर छात्र इसपर गर्व करेगा।
उन्होंने कहा कि, मनीष सिसोदिया ने इस बिल्डिंग के डिज़ाइन को अपने मार्गदर्शन में तैयार करवाया था। बेशक आज उन्हें झूठे केस में जेल में रखा गया है लेकिन शिक्षा के उनके सपने को जेल में नहीं डाला जा सकता। मनीष सिसोदिया जी ने शिक्षा को लेकर जो भी सपने देखे हैं वो ज़रूर पूरे होंगे। और इस स्कूल में पढ़ने वाले छात्र न केवल खुद को और अपने परिवार को बल्कि मनीष सिसोदिया जी को भी गौरवान्वित करेंगे।
बता दें कि चार मंज़िला इस स्कूल में 64 कमरे है। स्कूल स्मार्ट क्लासरूम, लैब-लाइब्रेरी, लिफ्ट, एक्टिविटी रूम सहित अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है। निरीक्षण के दौरान शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि फ़िनिशिंग कार्य को जल्द पूरा कर स्कूल क्षेत्र के बच्चों को समर्पित किया जा सके।
सर्वोदय बाल/कन्या विद्यालय, मंडावली न.2 की नई बिल्डिंग की विशेषताएँ
-64कमरे
-स्मार्ट क्लासरूम
-4 अत्याधुनिक लैब
-2 लाइब्रेरी
-एक्टिविटी रूम
-शानदार फर्नीचर
-बच्चों के लिए लिफ्ट
-टॉयलेट ब्लॉक