यमुना बैंक मेट्रो स्टेशन पर मेट्रो के सामने कूद कर शख्स ने दी जान, बीमारी और आर्थिक तंगी से थे परेशान

News Sewa Desk

नई दिल्ली. पूर्वी दिल्ली के यमुना बैंक मेट्रो स्टेशन पर 50 साल के शख्स में ट्रेन के सामने कूद कर जान दे दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि मृतक बीमारी और आर्थिक तंगी से परेशान थे.  जिसकी वजह से उन्होंने जान दे दी. पुलिस को मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ. जिसमें उन्होंने आत्महत्या के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया है.
मृतक की पहचान गांधीनगर के रघुवर पुरा निवासी 50 वर्षीय नवीन के तौर पर हुई है.

पुलिस के मुताबिक गुरुवार सुबह तकरीबन 10:15 बजे पुलिस को यमुना बैंक मेट्रो स्टेशन पर एक शख्स की ट्रेन के सामने कूदने की सूचना मिली . सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची . नोएडा से आने वाली मेट्रो की चपेट में आने से शख्स बुरी तरीके से जख्मी हो गया था.  उसे नजदीकी लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल ले जाया गया . जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पुलिस का कहना है कि मृतक के पास मौजूद दस्तावेज दस्तावेज से उसकी पहचान नवीन के तौर पर हुई. इसके साथ ही उसके पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है . जिसमें उन्होंने आत्महत्या किए जाने की बात लिखी है . उन्होंने आगे लिखा है कि उन्हें सुसाइड करने के लिए किसी ने मजबूर किया है. उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है .जिसकी वजह से वह पैसे नहीं कमा पा रहे हैं. उन्होंने लिखा कि उनका परिवार काफी अच्छा है . उन्हें किसी से कोई परेशानी नहीं है . यह उनका अपना फैसला है उनका जीवन अच्छा नहीं है अंत में उन्होंने अलविदा भी लिखा है.

पुलिस ने इस पूरी घटना की जानकारी परिजनों को दे दी है . परिजनों से बारे में पता किया जा रहा है.  इसके अलावा घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को भी खंगाला जा रहा है .