AAP नेता मनीष सिसोदिया की पदयात्रा टली, अब इस तारीख से शुरू होगी पदयात्रा

News Sewa Desk

नई दिल्ली : दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया की पदयात्रा टल गई है.
पार्टी मुख्यालय में हुई एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, कि जैसा कि सभी को ज्ञात है, कि केंद्र सरकार के षडयंत्रों के कारण मनीष सिसोदिया जी 17 महीने तक जेल में रहे और उसके बाद सुप्रीम कोर्ट द्वारा मनीष सिसोदिया जी को जमानत मिली.

उन्होंने बताया कि मनीष सिसोदिया जी को जमानत मिलने के पश्चात पार्टी ने यह तय किया, कि मनीष सिसोदिया जी आज यानी की 14 अगस्त 2024 से पूरी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में पदयात्रा करेंगे और दिल्ली के लोगों से मुलाकात करेंगे.

उन्होंने बताया कि रणनीति के मुताबिक आज मनीष सिसोदिया जी की पहली पदयात्रा ग्रेटर कैलाश विधानसभा से शुरू होनी थी. उन्होंने बताया कि किन्हीं कारणों से आज यह पदयात्रा नहीं हो पा रही है.

पदयात्रा के निरस्त होने के कारण के संबंध में पत्रकारों को जानकारी देते हुए सौरभ भारद्वाज ने बताया, कि पदयात्रा के लिए पुलिस विभाग से अनुमति मांगे जाने पर पुलिस विभाग की तरफ से यह सुझाव आया, क्योंकि 15 अगस्त का माहौल है और देश में सुरक्षा और सतर्कता को देखते हुए यदि यह पदयात्रा कुछ दिन आगे बढ़ा दी जाए,

अर्थात आज इसकी शुरुआत ना करके दो-चार दिन बाद इसकी शुरुआत की जाए तो सुरक्षा के नजरिए से यह बेहतर होगा. उन्होंने कहा की पुलिस कि यह सलाह हमें भी तर्क पूर्ण नजर आई.

सौरभ भारद्वाज ने बताया कि पुलिस द्वारा दिए गए इस सुझाव को ध्यान में रखते हुए मनीष सिसोदिया जी ने अब यह तय किया है, कि पूरी दिल्ली में उनके द्वारा की जाने वाली पदयात्रा अब 14 अगस्त से शुरू न होकर 16 अगस्त यानी की स्वतंत्रता दिवस के अगले दिन से शुरू की जाएगी

उन्होंने बताया कि समय और स्थान वही रहेगा अर्थात 16 अगस्त को शाम 5:00 बजे डीडीए फ्लैट्स कल्काजी से मनीष सिसोदिया जी की पदयात्रा की शुरुआत की जाएगी.

उन्होंने कहा कि हम ऐसा बिल्कुल नहीं चाहते की स्वतंत्रता दिवस के मौके पर किसी भी प्रकार की कोई समस्या कोई परेशानी खड़ी हो. इसीलिए पुलिस का सुझाव मानते हुए पार्टी ने यह तय किया है, कि अब मनीष सिसोदिया जी की पदयात्रा का शुभारंभ 16 अगस्त 2024 को ग्रेटर कैलाश विधानसभा से किया जाएगा.