दिल्ली के लोग केजरीवाल और सिसोदिया को वापस गाजियाबाद भेज देंगे :- विजेंद्र सचदेवा

News Sewa Desk

नई दिल्ली : दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ( viredrea Sachdeva ) ने अरविंद केजरीवाल ( Arvind Kejriwal )को सुप्रीम कोर्ट ( Suprime court ) से अंतरिम जमानत नहीं मिलने पर निशाना साधा है. इसके साथ ही उन्होंने मनीष सिसोदिया के पदयात्रा के ऐलान पर भी कटाक्ष किया है.

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि शराब घोटाले के मामले में न्यायिक हिरासत में चल रहे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत याचिका को खारिज करना स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि भारत के माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने भी माननीय दिल्ली उच्च न्यायालय की तरह सीबीआई के मामले को सीएम केजरीवाल को हिरासत में रखने के लिए पर्याप्त मजबूत पाया है और मुख्यमंत्री को समय से पहले अंतरिम जमानत देने का कोई कारण नहीं है.

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि शराब घोटाले में शामिल आप नेता कड़ी शर्तों पर जमानत पर छूटने के बावजूद खुद को निर्दोष बताते रहते हैं और कहते हैं उन्हें झूठे मामलों में फंसाया गया है, लेकिन उन्हें पता होना चाहिए कि दिल्ली की जनता अब अरविंद केजरीवाल सरकार पर भरोसा नहीं करती और अरविंद केजरीवाल तथा मनीष सिसोदिया को वापस गाजियाबाद भेज देगी, जहां से उन्होंने श्री अन्ना हजारे तथा दिल्लीवासियों को गुमराह करने की गंदी राजनीति शुरू की थी.

सचदेवा ने कहा कि वैसे तो हर राजनीतिक दल अपनी प्रचार यात्रा निकालने के लिए स्वतंत्र है, लेकिन सच कहूं तो अब समय आ गया है कि मनीष सिसोदिया अपने अभियान को पद यात्रा कहने के बजाय पश्चताप यात्रा कहें।

आपको बता दे कि सुप्रीम कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल बेल याचिका पर सुनवाई करते हुए अंतरिम जमानत देने से इनकार कर दिया है. हालांकि कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल की जमानत पर सुनवाई करते हुए सीबीआई को नोटिस जारी किया है. अरविंद केजरीवाल मामले की अगली सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में 26 अगस्त को होगी. अब देखने की है की कोर्ट का किया रूख होता है.