मनीष सिसोदिया ने पदयात्रा के दूसरे अपने पटपड़गंज विधानसभा में किया पदयात्रा

News Sewa Desk

नई दिल्ली :-  पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने पदयात्रा के दूसरे दिन शनिवार को वेस्ट विनोद नगर की जनता से सीधा संवाद किया.

16 अगस्त को ग्रैटर कैलाश से शुरू होकर वेस्ट विनोद नगर पहुंची पदयात्रा में भी लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी.

लोगों ने फूल-माला पहनाकर और वेलकम बैक मनीष सिसोदिया के पोस्टर लहराकर जबरस्त स्वागत किया.

मनीष सिसोदिया ने सबको गले लगाया और उनका प्यार-आशीर्वाद लिया। इस दौरान लोगों ने ‘मनीष सिसोदिया आ गए- केजरीवाल जी आएंगे, काम किया है-काम करेंगे’ के जमकर नारे लगाए। वहीं, अपने प्रिय मनीष अंकल को अपने बीच पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। बच्चों ने कहा कि आपने हमारे स्कूलों का कायाकल्प किया। 17 महीने हमने आपको बहुत याद किया। कई लोग मनीष सिसोदिया को एक झूठे केस में जेल भेजकर दिल्ली की शिक्षा क्रांति को कुचलने की भाजपा की साजिश से बेहद नाराज दिखे। लोगों ने कहा कि मनीष सिसोदिया को साजिश के तहत जेल भेजा गया था।

पदयात्रा के दौरान मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली की जनता मुझे बहुत प्यार कर रही है। चारों तरफ लोग उत्साह से भरे हुए हैं। बहुत सारे लोग कह रहे हैं कि हम तो अपने घरों में बैठ कर आपके और अरविंद केजरीवाल के लिए प्रार्थना कर रहे थे। लोग कह रहे हैं कि आप तो आ गए, अब अरविंद केजरीवाल भी जल्द बाहर आ जाएंगे। भगवान हमारी प्रार्थना सुनेंगे और सच्चाई की जीत होगी। उन्होंने कहा कि 17 महीने बाद मैं अपने परिवार से मिला हूं, लोगों के अंदर मेरे प्रति दबा प्यार अब उमड़ कर बाहर आ रहा है।

भाजपा ने झूठा केस लगाकर मनीष सिसोदिया को जनता से दूर रखा- कुलदीप कुमार

कोंडली से विधायक कुलदीप कुमार ने कहा कि दिल्ली की जनता ने चुनावी बिगुल बजा दिया है। मनीष सिसोदिया को बाहर आने के बाद कार्यकर्ताओं को नई उर्जा मिली है और भाजपा का झूठ बेनकाब हुआ है। सुप्रीम कोर्ट ने जमानत देते हुए साफ कहा है कि मनीष सिसोदिया के कीमती 17 महीने कौन वापस लौटाएगा? भाजपा ने झूठा केस लगाकर मनीष सिसोदिया को जनता से दूर रखने का काम किया। अब उनका नेता जनता के बीच है। मनीष सिसोदिया जनता के बीच जा रहे हैं और लोगों से मिल रहे हैं। जनता में गजब का उत्साह है।

मनीष सिसोदिया से मिलने के लिए उमड़ी भीड़

अपनी पदयात्रा के दूसरे दिन वेस्ट विनोद नगर पहुंचे मनीष सिसोदिया से मिलने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। पहले से ही बड़ी तादात में लोग इकट्ठा हो गए थे। महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग, युवा और तमाम समर्थक फूल मालाओं और वेलकम बैक मनीष सिसोदिया के पोस्टर्स के साथ उनका इंतजार कर रहे थे। लोगों ने उनपर पुष्प वर्षा कर और फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया। मनीष सिसोदिया ने भी हाथ जोड़कर उनका अभिवादन स्वीकार किया।

समर्थकों ने सिसोदिया और केजरीवाल के समर्थन में लगाए नारे

पश्चिमी विनोद नगर में लोगों के बीच पहुंचे मनीष सिसोदिया को देखकर कार्यकर्ताओं में जोश भर गया। कार्यकर्ता तिरंगा झंडा और हाथों में मनीष सिसोदिया के कटआउट लिए दिखे। पदयात्रा में मनीष सिसोदिया के साथ चल रहे समर्थक ‘मनीष सिसोदिया आ गए, केजरीवाल जी आएंगे’ और ‘काम किया है, काम करेंगे’ तानाशाही से नहीं डरेंगे’ के जमकर नारे लगाए।

*प्यारे मनीष अंकल से मिल चहक उठे बच्चे*

दिल्ली के पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को बच्चे प्यार से मनीष अंकल कहते हैं। वेस्ट विनोद नगर के बच्चों के लिए यह बड़ा मौका था, उनसे मिलने का। बच्चे हाथों में फूल, मनीष सिसोदिया के कटआउट और ‘मनीष सिसोदिया, दिल्ली शिक्षा क्रांति के जनक’ के पोस्टर लेकर पहुंचे। इस दौरान एक बच्ची ने कहा कि मनीष सर ने हमारे सरकारी स्कूलों में बहुत विकास किया है और दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था में काफी सुधार किया है। हमने मनीष अंकल को बहुत याद किया है। एक अन्य बच्चे ने कहा कि हम चाहते हैं कि वो इसी तरह काम करते रहें और हमारे सरकारी स्कूलों को और बेहतर बनाते रहें। मनीष सिसोदिया ने उन बच्चों ने बातचीत की और उनके सिर पर हाथ रखकर आशार्वाद दिया।

बहनों ने सिसोदिया की आरती की, राखी बांधी

इस दौरान मनीष सिसोदिया को कई बहनों ने राखी बांधी और उनके लिए अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना की। इस दौरान सिसोदिया ने भी उनका हालचाल पूछा और किसी भी तरह की समस्या होने पर अपने भाई को याद करने की अपील की। इस दौरान बहनों ने उनका आरती कर स्वागत किया।

मनीष सिसोदिया को जेल भेजने से आहत दिखे कार्यकर्त्ता

17 महीन बाद मनीष सिसोदिया को अपने बीच पाकर वेस्ट विनोद नगर के लोग चहक उठे। लोों ने उनका जोरदार स्वागत कर कहा कि केजरीवाल सरकार उनके लिए अच्छा काम कर रही है। मनीष सिसोदिया और अन्य नेताओं को एक षड़यंत्र के तहत जेल भेजा गया था। एक महिला ने कहा कि मनीष सिसोदिया व्यक्तिगत रूप से लोगों से मिलकर केजरीवाल सरकार की उपलब्धियों के बारे में बता रहे हैं और दिल्ली में अच्छा काम कर रहे हैं। सिसोदिया का गली-गली जाकर लोगों से मिलना बहुत बड़ी बात है। अन्य पार्टियों के नेताओं द्वारा ऐसा नहीं किया जाता। आम आदमी पार्टी के नेता एक-एक व्यक्ति से मिलकर उनकी समस्याओं के बारे में पूछते हैं। मनीष सिसोदिया को एक साजिश के तहत फंसाकर जेल भेजा गया था, लेकिन आज वह बाहर आ गए हैं।

सिसोदिया ने दुकानदारों-रिक्शावालों से मिल लिया फीडबैक

अपनी पदयात्रा के दौरान आगे बढ़ते हुए सिसोदिया रास्ते में रिक्शावालों और हर दुकानदार से भी मिलते रहे। सिसोदिया ने दुकानदारों और स्थानीय लोगों से मिलकर उनसे बातचीत कर उनकी समस्याएं पूछी। इस दौरान कई दुकानदार उनसे गले मिले और उनके साथ तस्वीरें खिंचवाई। सिसोदिया ने सभी से हाथ मिलाया और उनके प्यार और स्नेह के लिए धन्यवाद कहा। इस दोरान सिसोदियो को देखने के लिए छतों और बाल्कनी पर लोगों की भीड़ जमा थी, सिसोदिया ने हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन स्वीकार किया।

सिसोदिया ने कालका मंदिर में पूजा कर की दिन की शुरूआत

इससे पहले, शनिवार सुबह मनीष सिसोदिया कालकाजी मंदिर पहुंचे और वहां कालका देवी के दर्शन व पूजन कर समस्त दिल्ली व देशवासियों के कल्याण और सुख-शांति की कामना की। मनीष सिसोदिया ने कहा कि हम दिल्लीवाले कालकाजी को पूरे देश की रानी मानते हैं। जेल से निकलने के बाद आज मैं कालका माई के चरणों में सिर झुकाने आया था। कालका माता से प्रार्थना की है कि हम सबसे कोई भूल चूक हुई हो तो वो हमें क्षमा करें। मैंने जेल में रहते हुए प्रार्थना की थी और बाहर मेरे लिए लोगों ने काफी दुआएं की थी। मैंने दिल्ली की जनता की प्रार्थना सुनने के लिए भगवान का शुक्रिया अदा किया है। मुझे उम्मीद है कि कालका मां के आशीर्वाद से बहुत जल्द देश के विकास के लिए काम कर रहे अरविंद केजरीवाल भी जेल से बाहर आएंगे। उन पर भी जल्द माता की कृपा होगी। फिर हम यहां साथ में माथा टेकने आएंगे।