आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की

News Sewa Desk

नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव 2024 में दिल्ली से उम्मीदवारों की आम आदमी पार्टी ने घोषणा करती है.

कांग्रेस से गठबंधन के बाद दिल्ली की 7 सीटों में से 4 सेट आम आदमी पार्टी के खाते में आया था,
आम आदमी पार्टी ने आज पार्लियामेंट्री कमिटी की बैठक बुलाई थी, इस बैठक में दिल्ली की चारों लोकसभा के अलावा हरियाणा की एक लोकसभा सीट पर उम्मीदवारों के नाम की चर्चा हुई, चर्चा के बाद आम आदमी पार्टी ने अपने तीन विधायक कोमैदान में उतारने का फैसला लिया, इसके साथ ही चौथा सीट एक पूर्व सांसद को दिया गया है,इसके अलावा हरियाणा के कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट. से उम्मीदवार के तौर पर पूर्व आप सांसद सुशील गुप्ता को उमीदवार बनाया है.

पूर्वी दिल्ली – कुलदीप कुमार (विधायक)

पश्चिम दिल्ली-महाबल मिश्रा (पूर्व सांसद

दक्षिण दिल्ली- सहीराम पहलवान (विधायक)

नई दिल्ली- सोमनाथ भारती (विधायक)

कुरुक्षेत्र – सुशील गुप्ता (पूर्व सांसद)

कुलदीप कुमार ( kuldeep kumar AAP )

आम आदमी पार्टी ने पूर्वी दिल्ली से कुलदीप कुमार को उम्मीदवार घोषित किया है

कुलदीप कुमार उर्फ़ मोनू SC समाज से हैं जबकि पूर्वी दिल्ली सीट जनरल है

आमतौर पर देखा जाता है कि SC समाज के लोगों को सिर्फ़ उनके लिए आरक्षित सीट पर ही पॉलिटिकल पार्टी टिकट देना ठीक समझती है

कुलदीप कुमार 2017 में पहली बार पार्षद का चुनाव जीते

कुलदीप कुमार 2020 में पहली बार विधायक बने

उम्मीदवारों के नाम की घोषणा के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा कि,
पूर्वी दिल्ली जनरल केटेगरी की सीट है। यहाँ से हमने SC समाज के कुलदीप कुमार को टिकट दिया है। कोई पार्टी जनरल सीट से SC समाज को टिकट नहीं देती। बाबा साहिब के सपने को केवल “आप” पूरा कर रही है। कुलदीप कुमार एक सफ़ाई कर्मचारी के बेटे हैं, बेहद ग़रीब परिवार से आते हैं। अभी वे कोंडली विधानसभा से MLA हैं। आप सभी का आशीर्वाद चाहिए।