नई दिल्ली :- कृष्णा नगर विधानसभा से आम आदमी पार्टी ( AAP) के पूर्व विधायक एस.के. बग्गा ( sk bagga ) का बुधवार दोपहर अस्पताल में निधन हो गया। वह 71 वर्ष के थे.
एस.के. बग्गा कृष्णा नगर विधानसभासे दो बार विधायक रहे थे. पहली बार वर्ष 2015 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की मुख्यमंत्री उम्मीदवार और देश की पहली महिला आईपीएस अधिकारी किरण बेदी को हराया था.
इसके बाद, वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव में भी उन्होंने भाजपा उम्मीदवार डॉ. अनिल गोयल को करारी शिकस्त दी थी.
वर्ष 2025 के विधानसभा चुनाव में एस.के. बग्गा ने स्वास्थ्य कारणों से चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद आम आदमी पार्टी ने उनके बेटे विकास बग्गा को कृष्णा नगर विधानसभा से उम्मीदवार बनाया.
चुनाव प्रचार के दौरान एस.के. बग्गा की सेहत में लगातार गिरावट आई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि, उनका स्वास्थ्य में सुधार नहीं हुआ, और अंततः उनका निधन हो गया. इस बीच, विधानसभा चुनाव में उनके बेटे विकास बग्गा को भाजपा उम्मीदवार डॉ. अनिल गोयल से बड़ी हार का सामना करना पड़ा.
आम आदमी पार्टी के नेता जुगल अरोड़ा ने एस.के. बग्गा के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि यह दिल्ली की राजनीति के लिए एक बड़ा नुकसान है. उन्होंने कहा कि बग्गा जी का जीवन सादगी से भरा था और विधायक के रूप में उन्होंने कृष्णा नगर क्षेत्र का चौतरफा विकास किया हैं. वह मिलनसार व्यक्ति थे और हमेशा लोगों के सुख-दुख में खड़े रहते थे.
आप को बता दें की एस.के. बग्गा एक पेशेवर वकील और सामाजिक कार्यकर्ता थे.उन्होंने एम.कॉम और मेरठ विश्वविद्यालय से एलएलबी की डिग्री प्राप्त की थी और 40 वर्षों तक कोर्ट में प्रैक्टिस की थी। इसके अलावा, वह अन्ना हजारे के नेतृत्व में हुए भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन से भी जुड़े थे, और इसी दौरान उनकी मुलाकात अरविंद केजरीवाल से हुई थी.
एसके बग्गा के निधन पर दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री व दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा की
” आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और कृष्णा नगर से पूर्व विधायक श्री एस.के. बग्गा जी के निधन का दुखद समाचार मिला। उन्होंने अपना पूरा जीवन जनता की सेवा में लगा दिया.
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दें और उनके परिवार को इस कठिन समय में शक्ति प्रदान करें। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं.