MCD के दो अधिकारीयों पर गिरी गाज, कमिश्नर ने किया सस्पेंड

News Sewa Desk

नई दिल्ली :- दिल्ली नगर निगम के कमिश्नर अश्वनी कुमार ने सेंट्रल जोन के बिल्डिंग विभाग में कार्यरत एक असिस्टेंट इंजीनियर और एक जूनियर इंजीनियर को सस्पेंड कर दिया है. दोनों के खिलाफ अनुशासनात्मक का के आदेश कमिश्नर की तरफ से जारी किया गया है.
बताया जा रहा है की एक अवैध बिल्डिंग के मामले में लगातार मिल रही शिकायत को अनदेखा करना अस्सिटेंट इंजीनियर महेश कुमार और जूनियर इंजीनियर अमित कुमार शर्मा को महंगा पड़ गया.
लगातार की जड़ी शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं होने पर शिकायतकर्ता मामले को कमिश्नर अश्वनी कुमार के समक्ष ले गया .
कमिश्नर ने शिकायत करता की शिकायत को सही पाया, इसके बाद महेश कुमार और अमित कुमार शर्मा को सस्पेंड करने का आदेश जारी कर दिया गया, इसके साथ ही दोनों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई का भी निर्देश कमिश्नर की तरफ से जारी किया गया है.

आपको बता दे की नगर निगम का कमिश्नर बनने के बाद अश्वनी कुमार लगातार एक्शन में है. भ्रष्टाचार सहित अन्य मामलों में लिप्त अधिकारी पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है .

कमिश्नर की नजर दिल्ली नगर निगम के संवेदनशील विभागों में से एक बिल्डिंग विभाग पर भी है. कमिश्नर ने बिल्डिंग विभाग में कार्यरत 1000 से भी ज्यादा इंजीनियरों की लिस्ट मंगवाई है और वह कब से बिल्डिंग विभाग में कार्यरत है उनका रिकॉर्ड कैसा है इसकी भी जानकारी संबंधित विभाग से ली गई है.

चर्चा है की कमिश्नर की नजर उन अधिकारियों पर है जो वर्षों से बिल्डिंग विभाग में जमे हुए हैं .