नई दिल्ली: डाॅ. अखिलेश दास गुप्ता इंस्टीट्यूट आॅफ प्रोफेशलन स्टडीज (ADGIPS) के वार्षिक तकनीकी-सास्कृतिक उत्सव उत्कर्ष 2025 का भव्य आयोजन किया गया
कार्यक्रम का आगाज 19 फरवरी से हुआ इसका समापन समारोह 21 फरवरी, 2025 को बड़ी धूम-धाम से हुआ. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के मेंबर सेकरेटरी प्रो. राजीव कुमार थे.
समापन समारोह में प्रो. राजीव कुमार का स्वागत डायरेक्टर कोर्डेनेशन डाॅ. विजय धीर एवं निदेशक एडीजीआईपीएस डाॅ. निरंजन भट्टाचार्य ने किया. डायरेक्टर जनरल डाॅ. संजय कुमार एवं डायरेक्टर फाइनान्स बी.एम.के गुप्ता ने मुख्य अतिथि का अभिनंदन किया. इस अवसर पर असिस्टेंट डायरेक्टर (एच.आर) पंखुड़ी अग्रवाल समस्त फेकल्टी स्टाफ और स्टूडेेंट्स उपस्थित थे.
इस अवसर पर बीबीडी ग्रुप की चेयरपर्सन अलका दास गुप्ता से संदेश प्राप्त हुआ जिसमें उन्होंने कहा कि उत्कर्ष 2025 में दिल्ली एन.सी.आर. के 100 से अधिक काॅलेजों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया.
एडीजीआईपीएस के संस्थापक अध्यक्ष डाॅ. अखिलेश दास गुप्ता जी के विजन और मिशन को यह संस्थान दिन-प्रतिदिन बढा़ रहा है और पूरा ग्रुप एक परिवार की तरह काम कर रहा है। उनके शिक्षा के दृष्टिकोण को पूरा करने के लिए हमारा ग्रुप उनके नक्शेकदम पर चल रहा है। मैं एआईसीटीई के सदस्य सचिव प्रोफेसर डाॅ. राजीव कुमार जी का आभारी हूं, जिन्होंने अपने व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद मुख्य अतिथि के रूप में इस अवसर की शोभा बढ़ाई तथा बच्चों को आधुनिक तकनीकी शिक्षा के बारे में जानकारी दी।
बीबीडी ग्रुप के प्रेसिडेंट विराज सागर दास से यह संदेश प्राप्त हुआ जिसमें उन्होंने ये बताया कि हमारा भविष्य आर्टिफिसिशल इंटेलिजेंस और डेटा साइंस में निहित है. उन्होंने ये संदेश दिया कि उन्हें गर्व हो रहा है कि एडीजीआईपीएस जीजीएसआईपीयू से संबद्ध सभी काॅलेजों में पहला संस्थान है जिसने अपने संस्थान में यह पाठ्यक्रम की शुरूआत सन् 2021 में की जब एआईसीटीई द्वारा उभरते हुए पाठ्यक्रम के रूप में इसको आरंभ किया गया. उन्होंने बताया कि इस संस्थान के बच्चों ने 42 गोल्ड मेडल अकेडमिक्स में प्राप्त किया है जोकि सारी यूनिवर्सिटी में सर्वप्रथम है.
इस अवसर पर प्रो. राजीव कुमार ने अपने संबोधन में न्यू एडुकेशन पालिसी के बारे में अवगत कराया जिसके अंतर्गत नेशनल क्रेडिट फ्रेमवर्क को लागू किया गया है। जैसे अगर कोई छात्र 1200 घंटे की पढ़ाई करता है तो उसे 0.5 क्रेडिट मिलता है.
जब कोई छात्र 12वीं की परीक्षा को उतीर्ण करता है तो उसे लेवल-4 का क्रेडिट मिलता है तत्पश्चात हर साल उसके 0.5 क्रेडिट जुड़ते हैं और बी.टेक करने के बाद उसे लेवल-6 का क्रेडिट मिलता है.
न्यू एडूकेशनल पोलिसी में ये लेबल हर तरह के क्षेत्र के लर्निंग में दिए जाते हैं चाहे वह एडूकेशनल , वोकेशनल स्कील लर्निंग हो, इसका ये फायदा है कि अगर एक छात्र वोकेशनल लर्निंग किया है तो वह स्कील लर्निंग कर सकता है इसके लिए छात्र को उस संस्थान द्वारा ब्रिज कोर्सेस को कम्पलीट करना होगा और छात्र किसी भी तरह की पढ़ाई कर सकता है.
इसका एक और फायदा है कि कोई भी छात्र एक स्ट्रीम से दूसरे स्ट्रीम में माइग्रेट कर सकता है. भारत सरकार ने स्वयं पोर्टल और स्वयं प्लस पोर्टल लाॅन्च किया है.स्वयं पोर्टल के अंतर्गत आई.आई.टी के प्रोसेसर के कोर्सेस हैं और स्वयं प्लस पोर्टल में कंपनियों के सर्टिफाईड स्कील बेस्ड कोर्सेस हैं जिसकी कंपनियों को आवश्यकता है और छात्र उन कोर्सेस को करके क्रेडिट अर्न कर सकते हैं जिससे उनकी डिग्री में सहायता हो सकती है.
भारत सरकार ने नेशनल क्रेडिट फ्रेमवर्क की एस.ओ.पी जारी की है जिसे हर फेकल्टी को पढ़ना चाहिए. एआईसीटीई के तरफ से गर्ल छात्रों के लिए बहुत तरह के स्काॅलरशिप स्कीम है- जैसे प्रगति स्कीम जिसमें 50,000 रुपया हर साल छात्रा को डायरेक्टली उसके अकांउट में दिया जाएगा। कोर इंजिनियरिंग के छात्रों को भी 50,000 रुपए का स्कोलरशिप प्रत्येक साल मिलेगा इसके अलावा जो छात्र-छात्रा विदेश में अपने प्रोजेक्ट कंपीटिशन में भाग लेना चाहते हैं उन्हें 10 लाख तक की वित्तीय मद्द मिल सकती है.
संस्थान के डायरेक्टर डाॅ. निरंजन भट्टाचार्य ने बताया कि इस काॅलेज में बी.टेक, लाॅ तथा मैनेजमेंट की पढ़ाई होती है. हमारे बच्चों ने स्मार्ट दिल्ली आइडिया थाॅन 2025 में दो पुरस्कार माननीय उपराज्यपाल दिल्ली विनय कुमार सक्सेना से प्राप्त किया जहाँ प्रो. महेश वर्मा माननीय वाइस चांसलर उपस्थित थे. हमारे संस्थान में अभी हाल ही में अल्ट्रा-टेक के साथ सेंटर आॅफ एकसेलेंस का गठन किया है.
हमारे संस्थान में प्लेसमेंट बहुत ही ऊँचाई पर है और एक दिन में 250 बच्चों का सेलेक्शन हुआ है जिसमें सबसे ज्यादा इंफोसिस ने 177 बच्चों को चुना. साथ ही माननीय प्रधानमंत्री जी के विजन और हमारे चेयरपर्सन के आयोजन से हमारे कैंपस में सफल जाॅब फेयर का आयोजन किया गया.
इस अवसर पर बीटेक, प्रबंधन और लाॅ के छात्रों को उनके अनुकरणीय प्रदर्शन के आधार पर स्टूडेंट आॅफ द ईयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
इन सारे कार्यक्रम, बीबीडी ग्रुप की चेयरपर्सन श्रीमती अलका दास गुप्ता, बीबीडी ग्रुप के प्रेसिडेंट विराज सागर दास, बीबीडी ग्रुप की वाइस प्रेसिडेंट सोनाक्षी दास, एवं श्रीमती देवांशी दास के कुशल मार्गदर्शन और आशीर्वाद से आयोजित हुआ।
कार्यक्रम के अंत में स्टार नाईट का आयोजन किया गया जिसमें प्रसिद्ध गायक सिड के के गानों में छात्र-छात्रों ने झूमे नाचे।