MCD स्थायी समिति चुनाव से पहले AAP को झटका, तीन पार्षद BJP में हुए शामिल

News Sewa Desk

नई दिल्ली : दिल्ली नगर निगम की स्थाई समिति चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. आम आदमी पार्टी के तीन पार्षद भाजपा में शामिल हो गए हैं.

दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने आज वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिती में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में आम आदमी पार्टी के तीन नगर निगम पार्षदों बहन प्रीति वार्ड दिलशाद कॉलोनी, सरिता फोगाट वार्ड ग्रीन पार्क एवं श प्रवीण कुमार वार्ड मदनपुर खादर ईस्ट का पत्रकारों से परिचय करवा कर उनके भाजपा में शामिल होने घोषणा की.

आम आदमी पार्टी के तीनों पार्षदों ने केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री हर्ष मल्होत्रा, सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी, नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष सरदार राजा इकबाल सिंह, मीडिया प्रमुख श्री प्रवीण शंकर, विधायक ओमप्रकाश शर्मा एवं करतार सिंह, शाहदरा जिलाध्यक्ष संजय गोयल की उपस्थिती में मोबाइल से आनलाइन सदस्यता निवेदन किया कर औपचारिक सदस्यता फार्म भी भरा।

पत्रकार सम्मेलन का संचालन कर रहे मीडिया प्रमुख श्री प्रवीण शंकर कपूर ने कहा की लोगों के काम ना करा पाने से निराशा के साथ ही आम आदमी पार्टी में बढ़ते भ्रष्टाचार के चलते आज इन निगम पार्षदों ने भाजपा में शामिल होने का निर्णय लिया है.

पार्षदों का अभिनंदन करते हुए वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली में इस वक्त समस्याओं का अम्बार लगा हुआ है, पीने की पानी की कमी है, सीवर ओवरफ्लो हो रहे हैं, चारों ओर सड़कों पर गड्ढे हैं लेकिन दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिश मार्लेना पिछले पांच दिनों से सिर्फ खिलवाड़ कर रही है.

एक वामपंथी विचारधारा में लिप्त आतिशी मार्लेना ने 177 दिन जेल में बिताकर आए अरविंद केजरीवाल की भगवान श्री राम से तुलना कर करोड़ो सनातनी भक्तो की धार्मिक आस्था को चोट पहुंचाने का काम किया है.

वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि आज जनता की दरबार में जाकर केजरीवाल एक नई नौटंकी कर रहे हैं जबकि सुप्रीम कोर्ट द्वारा उन्हें कभी भी निर्दोष नहीं बताया गया है.

श्री वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है की अगर राम बनने का इतना ही शौक है तो अरविंद केजरीवाल पहले 14 वर्षों तक राजनीतिक कुर्सी से दूर रहकर दिखाएं.

सर्वोच्च न्यायालय ने केजरीवाल पर फाइल साइन न करने, मुख्यमंत्री कार्यालय ना जाने पर रोक लगाई है तो दुबारा मुख्य मंत्री बनने का दावा करने वाले केजरीवाल बतायें की क्या न्यायालय की शर्तें चुनाव बाद हट जायेंगी.

आज उनका और उनकी पार्टी का भ्रष्टाचार पूरी तरह दिल्ली वालों समझ चुके हैं और यही कारण है कि उनके ही लोगों का उनके ऊपर भरोसा नहीं रहा लगातार लोग पार्टी छोड़ रहे हैं और भाजपा जो लगातार दिल्ली की जनता की आवाज उठा रही है उसके साथ मिलकर वह भी जन सेवा करना चाहते हैं।

प्रीती ने कहा की,आम आदमी पार्टी के अंदर एक अलग माहौल चल रहा है।

एक ऐसा माहौल सुश्री आतिशी के सपोर्ट में बनाया गया है कि वह एक पढ़ी-लिखी महिला है लेकिन ऐसा नहीं है। शायद आप सबको नहीं पता होगा कि जब सुश्री आतिशी को नया नया मंत्रालय मिला तो हमने पीडब्ल्यूडी से संबंधित एक लेटर भेजा और बताया कि दिल्ली की सड़कों की स्थिति कितनी भयानक है। लेकिन उससे संबंधित कोई कार्रवाई नहीं हुई। इतना ही नहीं जब मेयर का चुनाव था तो सुश्री अतिशी पहली महिला थी जिन्होंने हम सब को भड़काया था कि भाजपा के निगम पार्षदों को मारो। एक महिला होकर जब दूसरी महिलाओं को पीटने की बातें अगर सुश्री आतिशी कर रही है तो यह उनके चरित्र को दर्शाता है।

बहन प्रीति ने कहा कि आज आम आदमी पार्टी को सिर्फ वही नेता चाहिए जो अरविंद केजरीवाल के इशारे पर कहीं भी अंगूठा लगाने को तैयार हों, सुश्री आतिशी अगर मुख्यमंत्री बनी है तो यह उनके पढ़े लिखे होने का प्रमाण नहीं बल्कि है यह महज उनके कठपुतली बनने का परिमाण है।

उन्होने कहा मैं आम आदमी पार्टी के नेताओं को बताना चाहती हूं कि मैं सुश्री स्वाति मालीवाल नहीं हूं कि कोई मुझे प्रताड़ित करें और मैं बर्दाश्त कर लूंगी । मैं बिना किसी के दबाव में अपने क्षेत्र वासियों के लिए लड़ती हूं और हमें सिर्फ अपने क्षेत्रवासियों से मतलब है । लेकिन अगर सफाई के लिए संबंधित अधिकारियों की बैठक बुलाई जाती है तो उसमें उनके मंत्री रहते हैं कि आप लोग जाइए और जाकर सफाई करवाइए।

पार्षद प्रवीण कुमार ने कहा की मैं एक बहुत पिछड़े वार्ड का पार्षद हूँ और जहाँ गहन समस्याएं है और महापौर या अन्य पार्टी नेता पार्षदों की बिल्कुल नही सुनते और आज जनता की समस्याएं उठाने सुलझाने के लिए मैंने भाजपा की सदस्यता ली है।