MCD स्थायी समिति चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को लगा बड़ा झटका, भाजपा में शामिल हुई दो महिला पार्षद

News Sewa Desk

नई दिल्ली :- दिल्ली नगर निगम MCD की स्थाई समिति की चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. आम आदमी पार्टी के दो पार्षदों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर लिया है.

दिल्ली प्रदेश भाजपा कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दिलशाद गार्डन वार्ड की पार्षद प्रीति और ग्रीन पार्क वार्ड की पार्षद सरिता फोगाट को पटका पहनाकर पार्टी में शामिल किया.इस मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा, विधायक ओम प्रकाश शर्मा,दिल्ली नगर निगम में नेता विपक्ष राजा इक़बाल सिंह,शाहदरा जिला भाजपा अध्यक्ष संजय गोयल मौजूद थे.

इस मौके पर वीरेंद्र सचदेवा ने कहा की पार्टी में शामिल दोनों महिला पार्षद का स्वागत करते हुए कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार लोग भाजपा में शामिल हो रहे हैं.

उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोग आम आदमी पार्टी सरकार भ्रष्टाचार की वजह से परेशान है. आने वाले विधानसभा चुनाव में इस भ्रष्टाचारी सरकार को दिल्ली के लोग उखाड़ फेकेंगे.