केजरीवाल की गिरफ़्तारी पर पत्नी सुनीता का बयान,मोदीजी ने सत्ता के अहंकार में गिरफ़्तार करवाया

News Sewa Desk

नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ़्तारी के बाद उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल का पहला बयान सामने आया है.

सुनीता केजरीवाल ने एक्स पर पोस्ट कर कहा की

“आपके 3 बार चुने हुए मुख्यमंत्री को मोदीजी ने सत्ता के अहंकार में गिरफ़्तार करवाया।सबको crush करने में लगे हैं। यह दिल्ली के लोगो के साथ धोखा है।आपके मुख्यमंत्री हमेशा आपके साथ खड़े रहें हैं।अंदर रहें या बाहर, उनका जीवन देश को समर्पित है।जनता जनार्दन है सब जानती है।जय हिन्द.”

विधायकों-पार्षदों ने सीएम के परिजनों से की मुलाकात

सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद उनके परिवार के लोग अकेले ही घर में हैं। सीएम के परिजनों से लोगों के मिलने का सिलसिला जारी है। पार्टी के सभी विधायक और पार्षद भी शाम को सीएम के घर पहुंचे और उनके परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान सभी विधायक और पार्षद पैदल मार्च करते हुए उनके घर पहुंचे। इस दौरान दिल्ली विधानसभा के स्पीकर और पंजाब विधानसभा के स्पीकर भी मौजूद रहे। इससे पहले पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने भी घर पहुंच कर परिजनों से मुलाकात की.