मुख्यमंत्री के रूप में केजरीवाल को काम करने पर कोई रोक नहीं, भाजपा झूठ फैलाना बंद करे- संजय सिंह

News Sewa Desk

नई दिल्ली :

आम आदमी पार्टी ने सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal ) की जमानत की शर्तों पर झूठ फैला रही भाजपा को आड़े हाथ लिया है.

‘‘आप’’ के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं सासंद संजय सिंह ( sanjay singh )ने सुप्रीम कोर्ट ने मुख्यमंत्री के रूप में अरविंद केजरीवाल को काम करने पर कोई रोक नहीं लगाई है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत मुख्यमंत्री का एक भी काम नही रूक सकता और अरविंद केजरीवाल दिल्लीवालों के सारे काम करेंगे. इसलिए भाजपा झूठ फैलाना बंद करे। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने अप्रूवल के लिए एलजी के पास जाने वाली किसी भी फाइल पर मुख्यमंत्री को हस्ताक्षर करने से नहीं रोका है.दरअसल, भाजपा इसलिए झूठ फैला रही है, क्योंकि वह दिल्लीवालों की मुफ्त बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य और महिलाओं की बस यात्रा रोकना चाहती है.

पार्टी मुख्यालय पर शनिवार को प्रेसवार्ता कर संजय सिंह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलने के बाद से भाजपाई चीख-चिल्ला रहे हैं कि उन पर कई रोक लगी है.इसीलिए मैं भाजपा को अनपढ़ों की जमात कहता हूं. भाजपा गुस्से और नफरत से भरी हुई है.भाजपा बेशर्मी और निर्लज्जता की पराकाष्ठा पर जीती है। सुप्रीम कोर्ट का इतना बड़ा फैसला आ गया. इसके बावजूद बेशर्मी से भाजपा वाले झूठ बोलते हैं. पहले कहते थे कि क्या किसी को जमानत मिली है? अब जब जमानत मिल गई, तो कह रहे हैं कि जमानत ही तो मिली है. इस बार दिल्ली विधानसभा चुनाव में दिल्लीवाले भाजपा की जमानत जब्त कराएंगे और कहेंगे कि भाजपा की जमानत ही तो जब्त हुई है, तब इन्हें अक्ल आएगी। इनके झूठ बोलने पर ही मैंने भाजपा का नाम ‘बेशर्म झूठा पार्टी’ रख दिया है। बेशर्मी से झूठ बोलने का रिकॉर्ड केवल भाजपा बना सकती है.

संजय सिंह ने कहा कि भाजपाई कह रहे हैं कि केजरीवाल साइन नहीं कर सकते, मुख्यमंत्री के तौर पर काम नहीं कर सकते. उन्होंने यह सपना कहां देख लिया? उनके मन में लड्डू क्यों फूट रहे हैं? भाजपा दिल्ली वालों का काम रोकना चाहती है. वह लोगों की मुफ्त बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य और महिलाओं की मुफ्त बस यात्रा रोकना चाहती है. क्या उसने कोर्ट का ऑर्डर पढ़ा है? सीएम अरविंद केजरीवाल के पास कोई विभाग नहीं है. सारे मंत्री अपना-अपना काम करते हैं और अपनी-अपनी फाइलों पर खुद साइन करते हैं.अरविंद केजरीवाल उन्हीं फाइलों पर साइन करते हैं जो अप्रूवल के लिए एलजी से पास होती हैं और जो फाइलें एलजी के पास जाएंगी, सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें साइन करने से नहीं रोका है.

संजय सिंह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल पहले की तरह ही दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में काम करते रहेंगे, दिल्ली के लोगों के लिए लड़ते रहेंगे और उन्हें उनका हक दिलाते रहेंगे. दिल्ली के लोगों का एक भी काम नहीं रुकेगा। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार और अरविंद केजरीवाल को किसी भी काम करने से नहीं रोका है. उन्हें हर उस जरूरी फाइल पर साइन करने का अधिकार है, जो एलजी के पास जाती है. अरविंद केजरीवाल दिल्ली के लोकप्रिय मुख्यमंत्री हैं। आजादी के बाद वह पहले ऐसे मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्रों में अनुकरणीय काम किया है, और आगे भी करते रहेंगे. बेशर्म झूठा पार्टी को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है.