दिल्ली भाजपा पूर्वांचल मोर्चा में बड़ा बदलाव, पूर्व मेयर बिपिन बिहारी सिंह बनाए गए प्रभारी

News Sewa Desk

नई दिल्ली :- दिल्ली विधानसभा चुनाव को देखते हुए दिल्ली भाजपा ने पूर्वांचल मोर्चा के शिर्ष पदों पर बड़ा बदलाव किया है . पूर्वांचल मोर्चा के अध्यक्ष पद पर संतोष ओझा को जिम्मेदारी दी गई है. जबकि मौजूदा अध्यक्ष नीरज तिवारी को दिल्ली प्रदेश में प्रवक्ता नियुक्त किया गया है . इसके अलावा पूर्वांचल मोर्चा के प्रभारी की भी नियुक्ति की गई है .

पूर्वी दिल्ली नगर निगम के पूर्व मेयर बिपिन बिहारी सिंह को प्रदेश पूर्वांचल मोर्चा का प्रभारी मनोनीत किया गया है . जबकि सह प्रभारी के तौर पर मनीष सिंह को यह जिम्मेदारी दी गई है.

दिल्ली प्रदेश वीरेंद्र सचदेवा की तरफ से जारी नियुक्ति पत्र के अनुसार सभी नियुक्तियां तत्काल प्रभाव से लागू होगी.

आपको बता दे की पूर्व मेयर बिपिन बिहारी सिंह पहले भी दिल्ली पूर्वांचल मोर्चा के प्रभारी रह चुके हैं. पूर्वी दिल्ली के बड़े पूर्वांचल नेता में शुमार बिपिन बिहारी सिंह को दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले बड़ी जिम्मेदारी दी है .

बिपिन बिहारी सिंह का पूर्वी दिल्ली में रहने वाले पूर्वांचल वासियों में खासा पकड़ है . पूर्वांचल से जुड़ी दर्जनों संस्थानों में बिपिन बिहारी सिंह निजी तौर पर भी जुड़े हुए हैं और उनके द्वारा आयोजित सामाजिक कार्यों में भी अपना सहयोग देते रहे . ऐसे में उनकी इस पैठ का फायदा उठाने के लिए वीरेंद्र सचदेवा ने बिपिन बिहारी सिंह को प्रभारी बनाया है .

इसके अलावा संतोष ओझा का भी पूर्वांचल के युवाओं में काफी प्रभाव है. वह काफी समय से दिल्ली के युवा मोर्चा में काम कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि उनकी सक्रियता को ध्यान में रखते हुए दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने पुणे दिल्ली प्रदेश का अध्यक्ष बनाया है.