दिल्ली भाजपा महिला मोर्चा की एक दिवसीय कार्यकारिणी प्रदेश कार्यालय में हुई सम्पन्न

News Sewa Desk

नई दिल्ली : दिल्ली भाजपा महिला मोर्चा का एकदिवसीय कार्यकारिणी बैठक मोर्चा अध्यक्ष ऋचा पांडेय मिश्रा की अध्यक्षता में प्रदेश कार्यालय में सम्मपन्न हुई. कार्यकारिणी का उदघाटन राष्ट्रीय मंत्री डॉक्टर अलका गुर्जर और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने दीप प्रज्जवलित करके किया. समापन सत्र को भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं दिल्ली भाजपा के प्रभारी बैजयंत जय पांडा ने संबोधित किया. संगठन महामंत्री पवन राणा ने कार्यकारिणी में सदस्यता अभियान को लेकर विचार साझा किया.

कार्यकारिणी में स्वागत भाषण मोर्चा अध्यक्ष ऋचा पांडेय मिश्रा ने किया और महिला मोर्चा की आगामी भूमिका को लेकर चर्चा की और राजनीतिक प्रस्ताव पढ़ा जिसका अनुमोदन मोर्चा उपाध्यक्ष डॉक्टर वंदना वशिष्ठ ने किया और समर्थन मोर्चा उपाध्यक्ष श्रीमती गुंजन गुप्ता ने किया। मंच का संचालन मोर्चा महामंत्री वैशाली पोद्दार ने किया.

बैठक में सांसद कमलजीत सहरावत, प्रदेश संयुक्त मोर्चा प्रभारी सुमित भसीन और महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महामंत्री दीप्ति रावत ने कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन दिया. मोर्चा महामंत्री प्रियल भारद्वाज और श्रीमती सरिता तोमर सहित अन्य कार्यकारिणी सदस्य एवं पदाधिकारी उपस्थित थे.

उदघाटन सत्र को संबोधित करते हुए डॉक्टर अलका गुर्जर ने कहा कि महिला शक्ति का शक्ति स्वरूप हर किसी ने माना है और यहां तक कि अगर भारत माता से माता शब्द हटा दिया जाए तो सिर्फ भारत बचता है जो महज एक जमीन का टुकड़ा है। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि महिला शक्ति का अपना सम्पूर्ण समर्पण पार्टी के लिए देना होगा. आर्थिक और राजनीतिक रूप से ही भाजपा या भाजपा सरकार महिलाओं को समर्थन देने का काम किया है। दीन दयाल उपाध्याय जी ने जो आत्म निर्भर भारत बनाने का सपना देखा था उसे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी सरकार कर रही है. उज्जवल योजना हो, मुद्रा योजना हो, लखपति दीदी, जान धन खाते हो या फिर अन्य योजना अधिकतर महिलाओं के लिए मोदी सरकार ने सुविधा दी है। आज महिलाएं ना ही सिर्फ फाइटर प्लेन उड़ा रही हैं बल्कि देश की वित्त मंत्री श्रीमती सीतारमण हैं जो हमें गौरवांवित करती है।

आज हमें जरूरत है कि दिल्ली के अंदर जितनी योजना केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं को घर घर तक पहुचाकर उसे लोगों के बीच बताने का काम करें और साथ ही दिल्ली की महिलाओं की सबसे बड़ी सफलता है कि उन्होंने केजरीवाल को शराब नीति वापस लेने पर ना सिर्फ मजबूर किया बल्कि मनीष सिसोदिया और अरविंद केजरीवाल को भी जेल में भेजने का काम किया है। इसलिए अब एक प्रयास यह भी करना है कि दिल्ली के अंदर भाजपा का मुख्यमंत्री बने।

वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि केंद्र सरकार की ऐसी हजारों योजनाएं हैं जिसको दिल्ली के हर घर तक ले जाने का काम हम सब को करना है और उसमें सबसे महत्वपूर्ण योगदान महिला मोर्चा का होने वाला है. उन्होंने कहा कि दिल्ली की मातृ शक्ति ने सबसे ज्यादा वोट भाजपा को देने का काम किया है और इस बार के संपन्न लोग सभा चुनाव में उन्होंने भाजपा को भरपूर आशीर्वाद दिया है इसलिए कोशिश करना है कि इस बार आने वाला विधानसभा चुनाव में हमें मातृशक्ति का आशीर्वाद मिले.

सचदेवा ने कहा कि दिल्ली महिला मोर्चा न जरूर बेहतर काम किया है लेकिन अगर किसी राष्ट्र का बेहतर निर्माण कराना है तो उसके लिए जरूरी है कि सबसे पहले महिला सशक्त बने. किसी परिवार की मजबूती अगर देखनी है तो उस परिवार की महिला का मजबूत होना जरूरी है. इस कार्यकारिणी से अगर कुछ संदेश लेकर आज हम सब जायेंगे तो वह सिर्फ इतना कि हमे जो भी काम दिया जाए उसका हमें 100 फीसदी करके दिखाना होगा.

बैजयंत जय पांडा ने कहा कि पिछले कुछ महीनों या सालों में दिल्ली के अंदर बहुत बड़ा परिवर्तन देखने को मिला है और ऐसा इसके पहले हमने कभी नहीं देखा है कि किसी राज्य का स्वयं मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और अन्य मंत्री को भ्रष्टाचार के मामले में जेल में रहना पड़ा हो और इसके लिए कई प्रमाण हमारे सामने और देश के सामने आ चुका है. इस पूरे मामले में महिला कार्यकर्ता या महिला मोर्चा का प्रमुख भूमिका रहा है.

पांडा ने कहा कि अधिकांश प्रदेश में महिला भाजपा के पक्ष में है और इसका कारण है प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा महिलाओं के लिए कई सारी योजनाओं को लागू करना.समाज के विभिन्न वर्गो के बारे में हम चर्चा करते हैं लेकिन जहां हम महिलाओं का समर्थन पूरी तरह से कर पाते हैं वहां सरकार बनाने से कोई नहीं रोक सकता है. दिल्ली में भाजपा यह संघर्ष कई वर्षों से लगातार होता आ रहा है, लेकिन हम इस बार जरूर सरकार बनने में सफल हो पायेंगे.

प्रदेश प्रभारी ने कहा कि उड़ीसा के अंदर भी हमने संघर्ष किया और आज हमने पहले लोकसभा में लगभग क्लीन स्वीप करने में कामयाब हुए और सरकार बनाने में भी सफल हुए.गांव गांव तक हम कल्याणकारी योजनाओं को पहुंचने में कामयाब हुए जिसके बाद हमने सफलता पाई.छत्तीसगढ़ में हमने हर गांव में बूथ लगाकर हर विधानसभा को टारगेट किया और एक लाख महिलाओं तक पहुंचने का टारगेट रखा और आज वहां भी सफलता पाने में सफल हुए.

खुद मैं जिस सीट से चुनाव लड़ा वहां भाजपा इतिहास में कभी नहीं जीती थी वहां भाजपा जीत अगर हासिल की तो उसमें सबसे बड़ा योगदान महिलाओं का ही था. इसलिए अगर दिल्ली के अंदर अगर जितना होगा तो उसके लिए आपको छोटे बैठकों पर ध्यान देना होगा और हर बूथ पर एक ‘कमल सखी’ बनाने की जरूरत है.

पांडा ने कहा कि इससे पहले सिर्फ दिल्ली के अंदर भाजपा बोलती रही कि केजरीवाल सरकार ने चोरी की है और आज की वर्तमान स्थिति यह है कि दिल्ली की जनता ने भी इस बात को स्वीकार कर लिया है कि केजरीवाल सरकार ने भ्रष्टाचार किया है, उसने चोरी की है और उसने विकास कार्य को रोकने का भी काम किया है.