नई दिल्ली :
दिल्ली नगर निगम MCD के शाहदरा उत्तरी ज़ोन के ज़ोनल कार्यालय में क्षय रोग (TB) जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस पहल का नेतृत्व शाहदरा नॉर्थ ज़ोन के उपायुक्त ने किया, जिसका उद्देश्य सफाई कर्मियों को क्षय रोग, इसके लक्षण, रोकथाम और उपचार के बारे में शिक्षित करना था.
इस कार्यक्रम के दौरान, स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने क्षय रोग की समय पर पहचान, चिकित्सा उपचार के महत्त्व और सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं के तहत निःशुल्क टीबी उपचार की उपलब्धता पर जानकारी दी। विशेष रूप से सफाई, पोषण और नियमित स्वास्थ्य जांच पर जोर दिया गया, ताकि सफाई कर्मचारियों के बीच इस बीमारी के प्रसार को रोका जा सके, जो अपने कार्य के कारण अधिक रिस्क में रहते हैं.
उपायुक्त ने सफाई कर्मियों से अपनी सेहत को लेकर सतर्क रहने का आग्रह किया और MCD के स्वास्थ्य विभाग की ओर से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। कार्यक्रम के दौरान जानकारीपूर्ण पुस्तिकाएँ और स्वास्थ्य किट वितरित किए गए.
कार्यक्रम का समापन एक इंटरएक्टिव सत्र के साथ हुआ, जिसमें प्रतिभागियों ने अपने सवाल पूछे और अपनी चिंताओं को साझा किया.
