नई दिल्ली :-दिल्ली नगर निगम MCD की बैठक में हुए हंगामा में शामिल भाजपा के चार पार्षदों ( BJP councillour )को मेयर डॉ. शैली ऑबराय ने निलंबित कर दिया है.
निलंबित किए गए पार्षदों में झिलमिल वार्ड के पार्षद पंकज लूथरा पीतमपुरा वार्ड के पार्षद अमित नागपाल मुंडका वार्ड के निगम पार्षद गजेंद्र और विनोद नगर वार्ड के निगम पार्षद रविंद्र सिंह नेगी शामिल है.
दिल्ली नगर निगम की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि मेरा डॉक्टर शैली ओबेरॉय ने सदन की कार्रवाई के दौरान दुर्व्यवहार की घटना के बाद चार पार्षदों को निलंबन पत्र जारी किए हैं.यह निर्णय सदन के शिष्टाचार और सम्मान बनाए रखने के लिए स्थापित प्रोटोकॉल के अनुसार किया गया है.
मेयर के मुताबिक
निलंबित पार्षदों ने ऐसी गतिविधियों में संलिप्तता दिखाई, जिसे सदन की बैठक की कार्यवाही के लिए अनुचित माना गया है. मेयर ने इस बात पर जोर दिया कि इस तरह का व्यवहार सदन की गरिमा को कमजोर करता है और जन प्रतिनिधियों के लिए एक नकारात्मक उदाहरण पेश करता है.
यह निलंबन सदन की गरिमा बनाए रखने और यह सुनिश्चित करने के लिए किया गया है कि भविष्य की सभी बैठकें सम्मानजनक और व्यवस्थित ढंग से संचालित हों. माननीय मेयर ने सभी पार्षदों को पेशेवर व्यहवार करने और आदर्श आचार संहिता का पालन करने के महत्व को दोहराया है.
आप को बता दें की बुधवार को निगम की बैठक में दिल्ली में जल भराव और मेयर चुनाव के मुद्दे को लेकर जमकर. भाजपा पार्षद वेल में आकर जमकर नारेबाजी की. मेयर पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया.
पंकज लूथरा माईक से नारेबाजी करते नजर आए, इस दौरान मेयर पर कागज फाड़कर भी फेके गए. मेयर ने पार्षदों को अपनी सीट पर बैठने की अपील की, लेकिन किसी ने उनकी एक न सुनी. इसके बाद मेयर ने चार भाजपा पार्षदों को तीन सदन की बैठक के लिए निलंबित करने का आदेश दिया.