नई दिल्ली : दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है की आम आदमी पार्टी जिम्मेदारी से भागने वाली पार्टी है.
कल महापौर डा. शैली ओबरॉय ने निगमायुक्त को पत्र लिखकर स्वच्छता पर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ते हुऐ कहा की स्वच्छता सेवाएं सुनिश्चित करना निगमायुक्त का काम है.
उसके तुरंत बाद आज जलबोर्ड मंत्री आतिशी ने भी अपनी सभी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ते हौऐ मुख्य सचिव से जलबोर्ड के 11 सर्किल में सीवर सफाई सुनिश्चित करने के लिए 11 आई.ए.एस. अधिकारी नियुक्त करने की मांग कर डाली है.
सचदेवा ने कहा है की दिल्ली में जलजमाव की स्थिती से हो रही मौतों से बौखलाई मंत्री सुश्री आतिशी अब अपनी जिम्मेदारी को दूसरों पर डाल रही हैं.
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा है की दिल्ली में जलबोर्ड के प्रत्येक सर्किल में पर्याप्त अधिकारी एवं कर्मचारी सीवर सफाई सुनिश्चित करने के लिए नियुक्त हैं पर खेदपूर्ण है की अधिकारी तो अपना काम सुनिश्चित करते हैं पर जनता के वोट से चुने गये 62 विधायकों ने जनता को पूरी तरह निराश किया है.
सचदेवा ने कहा है की जलबोर्ड अधिकारीयों एवं कर्मचारियों के काम का निरिक्षण करना सीवर सफाई सुनिश्चित करना जलबोर्ड मंत्री एवं विधायकों का काम है पर खेद है की वह अपनी जिम्मेदारी निभाने के अधिकारियों पर दोषारोपण करने में लगे हैं.
आतिशी बतायें की यदि निरिक्षण भी अधिकारियों का काम है तो दिल्ली वाले विधायक कयों चुनते है
आम आदमी पार्टी राजनीतिक आधार खो चुकी है :- प्रवीण शंकर कपूर
दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा है की अपने पहचाने हुए छेहरों की खोई विश्वसनीयता से बौखलाए “आप” नेतृत्व ने मंत्री इमरान हुसैन को एक ऐसी छत्तरपुर विधानसभा में भेजा जहाँ पार्टी बहुत पहले ही अपना राजनीतिक आधार खो चुकी है।
छत्तरपुर विधानसभा से “आप” विधायक करतार सिंह तंवर एवं दोनों “आप” पार्षद पार्टी छोड़ चुके हैं और लोकसभा चुनाव में छत्तरपुर की जनता ने “आप” प्रत्याशी सहीराम पहलवान को पूरी तरह नाकार दिया था. इसीलिए आज पार्टी नेता मनीष सिसोदिया, सौरभ भारद्वाज, आतिशी या गोपल राय ने इस विधानसभा से दूरी रखते हुए मंत्री इमरान हुसैन को आगे कर दिया.
मंत्री इमरान हुसैन ने अपने नेता मनीष सिसोदिया की रटी रटाई कहानी छत्तरपुर में सुनाई पर ना जनता को गुमराह कर सके. ना बचेकुचे “आप” कार्यकर्ताओं को और आगामी विधानसभा चुनाव में छत्तरपुर ही नही पूरी दिल्ली की जनता “आप” को नाकार देगी.