दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा का दावा आम आदमी पार्टी में कुछ नया पक रहा है

News Sewa Desk

नई दिल्ली : दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है जिस तरह गत दो दिन में दिल्ली के आम आदमी पार्टी नेताओं ने और आज पंजाब के मुख्य मंत्री भगवंत मान ने “आप”नेता मनीष सिसोदिया का गुणगान किया और सिसोदिया ने हंसते हुए सुनीता केजरीवाल शीघ्र राजनीति छोड़ देंगी जैसा ब्यान देने के बाद आज पदयात्रा अभियान शुरू किया उसे देख लगता है की आम आदमी पार्टी में कुछ नया पक रहा है.

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा है की दिल्ली में पठशाला निर्माण से लेकर मधुशाला विस्तार तक मनीष सिसोदिया ने घोटाले किए हैं उन्हे पदयात्रा नही पश्चताप यात्रा करनी चाहिए.

सचदेवा ने कहा है की जिस तरह मनीष सिसोदिया जेल से छूटने के बाद से सक्रिय है यह साधारण सक्रियता नही है यह एक सुनियोजित सक्रियता है जिसके दो ही मतलब हैं की या तो आम आदमी पार्टी मानती है की अरविंद केजरीवाल अभी लम्बे समय जेल में रहेंगे और उनके विकल्प के रूप में सिसोदिया को खड़ा कर रही है या फिर मनीष सिसोदिया खुद पार्टी की कमान संभालने को उत्सुक हैं.

जिस तरह मनीष सिसोदिया ने सुनीता केजरीवाल को लेकर ब्यान दिया वह उनकी राजनीतिक उत्सुकता को दर्शाता है.

कैग रिपोर्ट को लेकर

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेव ने कहा है कि यह खेदजनक है कि अरविंद केजरीवाल सरकार विधानसभा में कैग की रिपोर्ट पेश करने की अनुमति नहीं दे रही है, जिससे दिल्ली के उपराज्यपाल को हस्तक्षेप करने और विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखने के लिए मजबूर होना पड़ा।

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा है कि केजरीवाल सरकार में इतने सारे भ्रष्टाचार के कंकाल हैं कि उसे किसी भी तरह की ऑडिट बॉडी और इसकी रिपोर्ट से डर लगता है।

भाजपा विधायक भी इस मांग को मजबूती से उठाएंगे।