नई दिल्ली :- दिल्ली नगर निगम MCD के स्टैंडिंग कमेटी और जोनल समिति चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने खेल कर दिया है .
आम आदमी पार्टी के पांच पार्षदों ने पाला बदलकर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं.
दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा की मौजूदगी में सभी आप पार्षदों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. वीरेंद्र सचदेवा ने सभी का पटका पहनाकर पार्टी में स्वागत किया. इस मौके पर सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी सांसद योगेंद्र चंदोलिया दिल्ली नगर निगम में नेता विपक्ष राजा इकबाल सिंह और भाजपा नेता अरविंद सिंह लवली मौजूद थे.
भाजपा में शामिल होने वाले पार्षदों में बवाना वार्ड 30 से निगम पार्षद पवन शेहरावत, बदरपुर वार्ड 180 से निगम पार्षद मंजू निर्मल, तुगलकाबाद से पार्षद सुगंधा विधूड़ी,वार्ड 177 की निगम पार्षद ममता पवन और वार्ड 28 राम चंद्रा शामिल है .
इस मौके पर वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि भ्रष्टाचार से घिरी आम आदमी पार्टी की सरकार किस तरह से दिल्ली में विकास कार्यों को रोकने का काम कर रही है, यह हम सब पिछले 10 सालों से लगातार देखते आ रहे हैं. आज जिन साथियों ने भाजपा में शामिल होने का निर्णय लिया है, उनके साथ मिलकर हम जनता की सेवा करेंगे.
उन्होंने कहा की अरविंद केजरीवाल की भ्रष्टाचार से दिल्ली के लोग परेशान हो चुके हैं. वह अरविंद केजरीवाल की सरकार को उखाड़ फेंकना चाहते हैं.आगामी विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को दिल्ली की जनता सबक सिखाएगी.
सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने सभी पार्षदों एवं नेताओं का भाजपा में स्वागत किया और कहा भाजपा सभी को साकारात्मक काम करने का मौका देती है. उन्होने कहा की सभी पार्षद पार्टी अनुशासन में रहकर अपने वार्ड में विकास के कार्य करें.
आपको बता दे की जिस तरीके से आम आदमी पार्टी के पार्षद पाला बदल रहे हैं . इससे स्टैंडिंग कमेटी और जोनल कमेटी चुनाव में खेल बदल जाएगा और सत्ता में बैठी आम आदमी पार्टी को काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा.