देश भर में मनाया गया अरविंद केजरीवाल का जन्मदिन, राहुल गांधी ने भी दी शुभकामनाएं

News Sewa Desk

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का जन्मदिन शुक्रवार को बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया.

दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, गोवा, महाराष्ट्र, गुजरात समेत देशभर में आम आदमी पार्टी के नेताओं-कार्यकर्ताओं ने केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया.

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, केरल के सीएम पिनरई विजयन, तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत कई दलों के नेताओं ने सीएम केजरीवाल को जन्मदिन की बधाई दी.

दिल्ली में लाखों माताओं-बहनों और बुजुर्गों ने अपने बेटे व भाई अरविंद केजरीवाल की लंबी उम्र और उन्हें जल्द बाहर आने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की.

जबकि ‘‘आप’’ कार्यकर्ताओं ने तिहाड़ के बाहर केक काटकर मुख्यमंत्री को उनके जन्मदिन पर बधाई दी.

आम आदमी पार्टी का कहना है कि आजादी के 75 वर्षों में देश में पहली बार ऐसा नेता आया, जिसने ‘काम की राजनीति’ की शुरूआत की.

अरविंद केजरीवाल देश में ‘काम की राजनीति’ के सूत्रधार हैं. उन्होंने देश को शानदार बिजली-पानी, शिक्षा-स्वास्थ्य का मॉडल देकर पूरी दुनिया में भारत का नाम ऊंचा किया.

दिल्ली में माताओं-बहनों को मुफ्त बस सफर और बुजुर्गो को तीर्थयात्रा कराने वाले सीएम केजरीवाल आज अपने जन्मदिन पर एक साजिश के तहत तानाशाह की कैद में हैं.

सीएम अरविंद केजरीवाल के जन्मदिन पर उनकी धर्मपत्नी सुनीता केजरीवाल ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘दिल्ली के लोग अपने सीएम अरविंद केज़रीवाल के जन्मदिन पर बधाई भेज रहें हैं. सभी को बहुत धन्यवाद. इस राजनैतिक षड्यंत्र में मुझे पूरा विश्वास है कि देश का संविधान अभी क़ायम है. सुप्रीम कोर्ट लोकतंत्र की रक्षा करते हुए जल्द ही न्याय देगा.

‘‘आप’’ नेताओं-मंत्रियों ने केजरीवाल को दी जन्मदिन की बधाई

‘‘आप’’ के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सीएम अरविंद केजरीवाल के जन्मदिन पर केजरीवाल के लिए बने गाने ‘बंदे में है दम, वंदे मातरम’ को पोस्ट किया और लिखा, ‘‘देश में तानाशाही के खिलाफ सबसे कठिन लड़ाई लड़ने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री, मेरे प्रिय मित्र और राजनीतिक गुरु अरविंद केजरीवाल को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं.

हमें गर्व है कि हम एक ऐसे देशभक्त और क्रांतिकारी नेता के सिपाही हैं, जिन्होंने तानाशाह के सामने घुटने टेकने के बजाय जेल जाना चुना। अरविंद केजरीवाल के रूप में आज देश का लोकतंत्र जेल में कैद है.

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपने एक्स हैंडल से अरविंद केजरीवाल को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा कि देश की राजनीति को नई दिशा देने वाले क्रांतिकारी नेता और आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं.

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्य सभा सदस्य संजय सिंह ने अरविंद केजरीवाल को जन्मदिन की बधाई देते हुए अपने एक्स अकाउंट से चंद पंक्तियां पोस्ट करते हुए लिखा कि हम अमन चाहते हैं, मगर ज़ुल्म के खिलाफ. गर जंग लाज़मी है, तो फिर जंग ही सही. अरविंद केजरीवाल की बहादुरी को सलाम, जन्म दिन की ढेर सारी शुभकामनाएं.

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव संगठन डॉ. संदीप पाठक ने सीएम केजरीवाल को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि उनका जन्मदिन हमारे और इस देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण दिन है. देश में घिसी-पिटी पुरानी राजनीति चल रही थी, उसे ध्वस्त कर एक नई राजनीति को देने का काम हरियाणा के शिवानी के बेटे अरविंद केजरीवाल ने किया है. आज पूरा देश और दुनिया अरविंद केजरीवाल की तरफ देख रही है। आज षड़यंत्र कर उनको जेल में डाला गया है। आजकल दुराचारी लोग राजनीति में आगे बढ़ रहे हैं और ईमानदार आदमी को जेल में डाला जा रहा है. अरविंद केजरीवाल जल्द ही जेल से बाहर आएंगे और हरियाणा में चुनाव प्रचार कर बदलाव का आगाज करेंगे.

‘‘आप’’ दिल्ली के प्रदेश संयोजक एवं कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने ट्वीट कर लिखा, ‘न सिर झुका है कभी, और न झुकने देंगे कभी, जो अपने दम पर जिएं, सच में जिंदगी है वही। देश की राजनीति को नई दिशा देने वाले हम सबके आदर्श दिल्ली के लोकप्रिय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं.

‘‘आप’’ के वरिष्ठ नेता और कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘‘आज हमारे नेता अरविंद केजरीवाल का जन्मदिन है और वे एक झूठे मामले में सलाखों के पीछे हैं. हनुमान जी से प्रार्थना है कि वे अपने भक्त अरविंद केजरीवाल जी के संकट को जल्द दूर करें।

आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता और मंत्री आतिशी ने ‘एक्स’ पर लिखा कि आज आधुनिक भारत के क्रांतिवीर अरविंद केजरीवाल का जन्मदिन है, जिन्होंने अपने शासन मॉडल से दिल्ली की दिशा बदल दी.अपनी ईमानदारी की राजनीति से दिल्ली के लोगों को नई उम्मीद दी। तानाशाही से लड़ते हुए लाखों लोगों के भविष्य को संवारने वाले अरविंद जी आज झूठे केस में जेल में बंद हैं। लेकिन सच्चाई की जीत होगी, दिल्लीवालों के चहेते मुख्यमंत्री बाहर आएंगे.

‘‘आप’’ के वरिष्ठ नेता और मंत्री इमरान हुसैन ने एक्स पर कहा, दिल्ली के लोकप्रिय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. मैं आपके अच्छे स्वास्थ्य, लंबे जीवन और दिल्ली व देश की सेवा में निरंतर सफलता के लिए दुआ करता हूं.

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने अरविंद केजरीवाल को जन्मदिन पर शुभकामनाएं देते हुए एक भावुक संदेश लिखा. उन्होंने कहा कि आज, हम केवल एक व्यक्ति का जश्न नहीं मना रहे हैं, बल्कि एक घटना का जश्न मना रहे हैं। अरविंद केजरीवाल, आपने साबित किया है कि ईमानदारी और सेवा राजनीति का केंद्र हो सकती है.आप एक आधुनिक भारत के स्वतंत्रता सेनानी हैं, जिन्हें अन्यायपूर्वक जेल में डाल दिया गया है, जैसे कि आपसे पहले के सेनानियों के साथ हुआ था. लेकिन इतिहास ने बार-बार यह साबित किया है कि सत्य की हमेशा जीत होती है.वे आपको जेल की सलाखों के पीछे डाल सकते हैं, लेकिन उन उम्मीदों को नहीं जकड़ सकते, जिन्हें आपने लाखों लोगों के दिलों में जगाया है, जिनमें मैं भी शामिल हूं.

‘‘आप” के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य एनडी गुप्ता ने कहा, ‘‘दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. आपकी प्रेरणादायक सोच और समर्पण ने न सिर्फ दिल्ली, बल्कि पूरे देश को प्रभावित किया है। आपकी लगन और नेतृत्व से हम सबको नई ऊर्जा मिलती है.

‘‘आप’’ के राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि अरविंद केजरीवाल वो विचार है, जिसे जितना दबाया जाएगा, वह उतना ही मज़बूत और मुखर होगा.

‘‘आप’’ हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता ने एक्स पर लिखा कि आम आदमी के नेता, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जन्मदिन की अशेष शुभकामनाएं. हम आपकी सोच के सिपाही हैं, आप जल्द हमारे बीच में होंगे. आम आदमी के लिए होने वाले शानदार कामों का ये सिलसिला ना रुका था, ना रुका है ना रुकेगा.

पंजाब से ‘‘आप’’ के राज्य सभा सदस्य मलविंदर सिंह कांग ने एक्स पर लिखा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री और हमारे राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं.आपने परिवर्तन के प्रति अपने समर्पण और यथास्थिति के खिलाफ अपनी निडरता से कई लोगों को प्रेरित करता है। आपने युवाओं को राजनीति में शामिल होने के लिए प्रेरित किया है और क्षेत्रीय सीमाओं से परे लोगों को प्रभावित किया है। यह दिन आपकी अच्छी सेहत, खुशियां, ढेर सारा आशीर्वाद और आपकी नेक यात्रा को जारी रखने के लिए नई ताकत लेकर आए।

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने दी केजरीवाल को बधाई

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अरविंद केजरीवाल को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट कर कहा, ‘‘दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. आशा करता हूं कि आप स्वस्थ रहें, खुशहाल रहें.अन्याय के विरुद्ध इस युद्ध में इंडिया आपके साथ है.

केरला के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने एक्स सीएम अरविंद केजरीवाल को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा है कि यह दिन आपके संकल्प को मजबूत करे और आपको न्याय और लोगों की सेवा के प्रति समर्पण की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करे.

तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने ट्वीट कर कहा, ‘‘दिल्ली के माननीय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जन्मदिन की बधाई.जिस तरह आपकी पार्टी आपके साथ मजबूती से खड़ी है, उसी तरह जनता भी आपको उसी संकल्प के साथ समर्थन देती रहेगी.यह वर्ष जनता की सेवा के प्रति आपके अथक समर्पण को और मजबूत करेगा।’’

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं और अन्याय के खिलाफ संघर्ष के लिए अनंत शक्ति की कामनाए.