दिल्ली में दो दोस्तों के ऊपर गिरा AC एक की मौत, एक घायल

News Sewa Desk

नई दिल्ली :- दिल्ली के करोल बाग इलाके में गली में बातचीत कर रहे दो युवक के ऊपर AC गिर गया.इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई है. जबकि दूसरा घायल हो गया है.घर का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है. मृतक युवक ले शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है.

मृतक युवक की पहचान 18 वर्षीय जितेश के तौर पर हुई है.जबकि घायल की पहचान 17 वर्षीय प्रांशु के तौर पर हुई है.

जितेश और प्रांशु दोस्त थे. शनिवार शाम तकरीबन 7:00 बजे दोनों गली में खड़े होकर बातचीत कर रहे थे. जितेश स्कूटी पर सवार होकर जाने वाला था जबकि प्रांशु उसे छोड़ने के लिए आया था.

तभी उनके दो मंजिला मकान से उनके ऊपर एसी का आउटडोर यूनिट गिर गया.आउटडोर यूनिट के चपेट में आने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को अस्पताल ले जाया गया.
जहां डॉक्टरों ने जितेश को मृत्यु घोषित कर दिया. जबकि प्रांशु का इलाज किया जा रहा है

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि लापरवाही से मौत का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

इस पूरे हादसे का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. जिसमें गली में बातचीत कर रहे जितेश और प्रांशु पर एसी का बाहरी यूनिट गिरता नजर आ रहा है.

ऐसे करें बचाव :

एक्सपर्ट का कहना कि जिस तरीके से यह हादसा हुआ उससे साफ है कि जिसे स्टैंड पर ऐसी रखा हुआ था .वह काफी कमजोर हो चुका था.जिसकी वजह से वह अचानक टूट कर गिर गया और एक युवक की मौत हो गई. एक्सपर्ट का कहना है कि हमें अपने एक को बार-बार चेक करते रहना चाहिए. इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए की जिस स्टैंड पर एक रखा हुआ या लटका हुआ है. वह पुराना तो नहीं हो गया है.अगर वह पुराना हो गया है या कमजोर हो गया है तो उसे बदल दे