कपड़ा सुखाने गई नाबालिग लड़की की बालकनी से गिरकर दर्दनाक मौत, हादसा CCTV में कैद

News Sewa Desk

नई दिल्ली : दिल्ली के सागरपुर डाबड़ी एक्सटेंशन इलाके में तीन मंजिला मकान की बालकनी से गिरने से 17 साल की लड़की की दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है . बताया जा रहा है कि मृतक लड़की बालकनी में रस्सी पर कपड़े सुखाने गई थी. तभी उसका पैर फिसल गया और वह नीचे गिर गई . मृतक लड़की की पहचान 17 वर्षीय सानिया के तौर पर हुई है.

बुधवार शाम हुई यह घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है, सीसीटीवी फुटेज में लड़की बालकनी से गिरती हुई साफ नजर आ रही है.

पुलिस के मुताबिक घटना बुधवार शाम की है, शाम तकरीबन 7:12 पर सागरपुर इलाके की एक की छत से एक लड़की के गिरने की सूचना मिली.

सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची घायल लड़की को अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि लड़की कपड़ा सुखाने के लिए बालकनी में गई थी. इस दौरान उसका पांव फिसल गया और वह नीचे गिर गई . नीचे गिरने की वजह से उसके शरीर के कई अंगों में चोट गंभीर चोट आई. जिससे उसकी जान चली गई. मृतिका अपने माता-पिता और एक भाई और बहन के साथ रहती थी. परिवार मूल रूप से हरियाणा के सोनीपत का रहने वाला है.

पुलिस का कहना है की जांच में यह भी सामने आया है कि लड़की मानसिक रूप से कमजोर थी. उसका अस्पताल में इलाज भी चल रहा था.

गड़बड़ी की आशंका नहीं 

पुलिस का कहना है कि फिलहाल किसी गड़बड़ी की आशंका सामने नहीं आई है. सभी पहलुओं से मामले की जांच की जा रही है. शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है.

इस दुःखद हादसे को लेकर परिवार में मातम छा गया है. परिजनों का रो रो कर बुरा हा है.