नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान के पास एक ट्रेन हादसे का शिकार हो गई , हरियाणा के पलवल से नई दिल्ली आ रही ट्रेन पटरी से उतर गई. ट्रेन की पटरी से उतरते ही ट्रेन में अपराधी मच गई . हादसे के वक्त ट्रेन में कई लोग सवार थे, गनीमत रही के पहिया उतरने के बावजूद ट्रेन कि बोगी नहीं पलटी , वरना बड़ा हादसा हो सकता था.
इस हादसे में फिलहाल किसी भी तरीके यह जान के नुकसान की खबर नहीं है . सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं . राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है .