मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से उद्यमियों ने की मुलाकात, बजट पर दिया सुझाव

News Sewa Desk

नई दिल्ली: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से दिल्ली मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के नेतृत्व में ईस्ट दिल्ली मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन, झिलमिल फ्रेंड्स कॉलोनी सीईटीपी सोसाइटी, फ्रेंड्स कॉलोनी इंडस्ट्रियलिस्ट एसोसिएशन और पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एसोसिएशन , मायापुरी, नारायणा, ओखला उद्योग नगर , मंगोलपुरी,लॉरेंस रोड , बादली सहित दिल्ली के सभी इंडस्ट्रियल एरिया के पदाधिकारीयोसे मुलाक़ात की. मुलाक़ात के दौरान उद्यमियों ने मुख्यमंत्री को आगामी बजट पर उद्योग जगत के सुझाव और विचार सांझा किए.

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता द्वारा उद्यमियों को हर संभव मदद और सहायता का विश्वास दिलाया गया उन्होंने दिल्ली के अलग-अलग औद्योगिक क्षेत्र से आए हुए औद्योगिक प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि हर राज्य की अर्थव्यवस्था में उद्योग जगत की अहम भूमिका रहती है और आगामी बजट में उद्योग जगत को विशेष प्राथमिकता दी जाएगी.

बैठक में औद्योगिक प्रतिनिधियों द्वारा मुख्यमंत्री को सीवर पानी की अनुपलब्धा, एमसीडी फैक्ट्री लाइसेंस, ट्रैफिक व् परिवहन की समस्याएं, बिजली यूनिट की हाई टैरिफ , औद्योगिक क्षेत्र में सफाई और कचरा निस्तारण , एमएसएमई को बैंक लोन मिलने में आने वाली समस्याओं सहित प्रदूषण के कड़ी नियमों से भी अवगत कराया गया.

बैठक में अध्यक्ष डॉ अनिल गुप्ता, उपाध्यक्ष राकेश बंसल, सहसचिव दीपक गाबा, सहसचिव नरेंद्र छाबड़ा, सहसचिव विनीत जैन, हरीश गर्ग, पी डी गुप्ता, मनमोहन मेहरा, संजय रस्तोगी, दीपक कुमार, एस के टंडन, दिलीप साही, हितेश शर्मा, स्वाति गुप्ता, कुलदीप खन्ना, अनिल मलिक, सुनील मोंगा , संजय विज , बृजमोहन, अशोक गुप्ता, सुशील गुप्ता सहित दिल्ली से सभी औद्योगिक क्षेत्र के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया.

सीएस से मुलाकात के बाद उद्यमियों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने दिल्ली की बजट पर सुझाव मांगा था. इन्हीं सुझाव को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी. मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान आदमियों ने बजट पर अपनी राय रखी इसके अलावा आम दिनों में फेस करने वाली समस्याओं को भी उद्यमियों ने मुख्यमंत्री से अवगत कराया. मुख्यमंत्री ने सभी समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया है.