नई दिल्ली. दिल्ली नगर निगम MCD में एल्डरमैन की नियुक्ति को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए पूर्व महापौर श्याम सुन्दर अग्रवाल ने कहा आम आदमी पार्टी की याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज करते हुए कहा उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने जो 10 एल्डरमैन की नियुक्तियां की है. वह नियम के अनुसार की है. उन्हे नियुक्ति करने का पूर्ण अधिकार है साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि उपराज्यपाल को नियुक्तियां करते हुए राज्य सरकार से सलाह लेने या विचार विमर्श करने की भी जरूरत नहीं है.
श्याम सुन्दर अग्रवाल ने आप सांसद द्वारा कोर्ट के फैसले से असहमति जताने की निंदा करते हुए कहा इन्हे देश की सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिए गए फैसलों पर भी विश्वास नहीं है.
ये वो लोग है जिनके पक्ष में फैसला आता है तो खुशियां मनाते है खिलाफ फैसला आने पर बोलते है. ये फैसला लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं.
उन्होंने कहा की आम आदमी पार्टी के नेता अराजकतावादी लोग है जिन्हे न तो लोकतंत्र पर विश्वास है न ही देश की न्याय प्रणाली पर, ये शराब माफियाओं के साथ मिलकर घोटाले करके दिल्ली के राजस्व को नुकसान पहुंचाकर,भ्रष्टाचार में लिप्त होने के बाद भी आजादी से रहना चाहते है लेकिन हमारे देश की मजबूत कानून व्यवस्था किसी भी भ्रष्टाचारी को छोड़ने वाली नही है.
श्याम सुंदर अग्रवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी की बहाने बाजी अब नहीं चलेगी,सुप्रीम कोर्ट ने उसे आइना दिखा दिया है. आम आदमी पार्टी तुरंत स्थायी समिति का चुनाव कराए ताकि ठप चुकी दिल्ली नगर निगम में काम हो सकें.
श्याम सुंदर अग्रवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार के बाद जब से दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है. दिल्ली नगर निगम का काम ठप गया है. दिल्ली के लोग परेशान हैं, लेकिन आम आदमी पार्टी के नेता भ्रष्टाचार में लिफ्ट है