मेयर चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका : भाटी वार्ड से पार्षद समर्थकों के साथ भाजपा में हुए शामिल

News Sewa Desk

नई दिल्ली : मेयर चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा की मौजूदगी में भाटी वार्ड से निगम पार्षद सुंदर तंवर ने अपने सैकड़ों साथियों और आम आदमी पार्टी के मंडल अध्यक्षों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की.

इस मौके पर प्रदेश महामंत्री विष्णु मित्तल, विधायक करतार सिंह तंवर और नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष सरदार राजा इकबाल सिंह, मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर, जिला अध्यक्ष रणवीर सिंह तंवर,सह कार्यालय मंत्री अमित गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

वीरेन्द्र सचदेवा ने सुंदर तंवर एवं अन्य प्रमुख कार्यकर्ताओं को पार्टी का पटका पहनाकर भाजपा में शामिल किया।

आम आदमी पार्टी से भाजपा में शामिल होने वालों में छतरपुर विधानसभा से संगठन महामंत्री जगवीर जांगिड़, पूर्व निगम प्रत्याशी श्री अशोक रवि, पूर्व जिला अध्यक्ष श्री विनोद तंवर, वार्ड अध्यक्ष श्री अजय माथुर, राहुल डागर एवं कृष्ण तंवर के अलावा श्री राजेश तंवर, नानक चन्द, नीरज महलवाल, संदीप, नवीन लोहिया, श्री जयपाल प्रधान, श्री संजय तंवर, हरीश कुमार, विजय पाल, श्री आदेश डागर, चन्द्र शेखर शर्मा एवं बलवीर बाबाजी प्रमुख हैं।

भाजपा में सभी का स्वागत करते हुए वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि भाजपा परिवार 18 करोड़ से ज्यादा सदस्यों का परिवार है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है लेकिन यह हमारा दुर्भाग्य है कि दिल्ली में एक ऐसी सरकार है जिसने दिल्ली की हालत बद से बदतर कर दी है। हमने कभी कल्पना नहीं किया कि दिल्ली में कभी ऐसी स्थिति आएगी कि किसी की जान सिर्फ सड़क पर चलने की वजह से हो जाएगी।

वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि इस दिल्ली की बदहाली के लिए केजरीवाल सरकार ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। आज स्थिति यह है कि दिल्ली में आधे घंटे की बारिश जलजमाव जानलेवा साबित हो रहा है।

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सुधार एवं मोहल्ला क्लीनिक के नाम पर दिल्ली सरकार ने दिल्ली को खूब लूटा है। एक ही नंबर से 18000 पर्ची साइन किए गए और पेमेंट की गई। इसी को केजरीवाल सरकार स्वास्थ्य की क्रांति बताती है। सरकार में मंत्री जिस मोहल्ला क्लीनिक को वर्ल्ड क्लास बताते हैं उस स्वास्थ्य व्यवस्था की स्थिति आज बदतर हो गई है।

सचदेवा ने कहा है की केजरीवाल सरकार के दस साल के शासन के बाद आज दिल्ली की स्थिती इतनी खराब है की विकास की जगह भ्रष्टाचार दिल्ली की पहचान बन गया है।

सुंदर तंवर ने कहा कि 10 साल बाद इस परिवार में वापस आने का मौका मिला है क्योंकि हमने इस पार्टी से ही अपनी राजनीति करियर को शुरू किया था दुबारा हमें परिवार में वापसी करने में खुशी हो रही है। सबका साथ सबका विकास सबका प्रयास से प्रभावित होकर और दिल्ली के गंभीर मुद्दे पर विरेंद्र सचदेवा ने जिस तरह से उठाए हैं वह काबिल ए तारीफ है और उनकी जिम्मेदारी के लिए हम सब आभार व्यक्त करते हैं। भाजपा को लगातार आगे बढ़ाने के लिए हम सब प्रयासरत रहेंगे। एक बार फिर से भाजपा के माध्यम से दिल्ली को सेवा करने का मुझे अवसर देने का काम किया जा रहा है और भाजपा निगम पार्षद होने के नाते जो भी हमारा काम होगा उसको ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करेंगे और नये पुराने कार्यकर्ता सब मिल कर दिल्ली में भाजपा सरकार बनायेंगे।

करतार सिंह तंवर ने कहा कि पिछले 10 से 15 वर्षों से छतरपुर कार्यकर्ताओं के साथ मुझे मान और सम्मान मिला है आज उसी का परिणाम है कि छतरपुर विधानसभा से लगभग सभी आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है। हम सब मिलकर काम करते हैं और छतरपुर का हर कार्यकर्ता विधायक हैं। आज भाजपा के शीर्ष नेतृत्व का हम धन्यवाद करते हैं जिन्होंने देश के साथ हमें आगे बढ़ाने का काम किया है और हमें वह मौका मिला है जिससे हम भी दिल्ली की जनता की सेवा कर सके।