वायरल सच : उत्तर पूर्वी जिला के डीसीपी के नाम वायरल निर्देश निकला फर्जी, इसपर ध्यान नहीं दें

News Sewa Desk

उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी के नाम एक निर्देश सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. जिसमें दावा किया जा रहा है कि 10 बजे के बाद जिला में ना तो दुकान खुलेगी और ना ही लोग घूम सकते हैं.

इस दावे की हकीकत पर जब उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी हरेश्वर विश्वम स्वामी से सोमवार रात 10 बजे बातचीत की गई तो उन्होंने इस तरीके के किसी भी निर्देश से इनकार कर दिया है.

आपको बता दें की सोशल मीडिया में निर्देश वायरल हो रहा है. जिसमें लिखा गया है कि सीलमपुर में बढ़ती हुई वारदातों को देखते हुए नॉर्थ ईस्ट डीसीपी ने फैसला किया है की 28.4.2025 से कोई भी व्यक्ति रात 10:00 बजे के बाद बाहर घूमता मिला तो उसके ऊपर सख्त कार्रवाई होगी और ना ही आज रात 10:00 बजे के बाद सीलमपुर में कोई भी दुकान खुलेगी.

इस पूरे निर्देश की कॉपी पर बजाफता दिल्ली पुलिस का लोगो भी लगा हुआ है. इस फर्जी निर्देश की कॉपी को लगातार सोशल मीडिया में लोग शेयर कर रहे हैं. कोई इस निर्देश पर दिल्ली पुलिस की प्रशंसा कर रहा है तो कोई इस फैसले को गलत ठहरा रहा है

आपको बता दें की उत्तर पूर्वी दिल्ली अलग-अलग इलाके में बीते 10 दिनों में तीन से ज्यादा हत्या की वारदात सामने आई है. जिसको लेकर इलाके में रोष है . इन्हीं सब बातों का फायदा उठाकर कुछ असामाजिक लोग इस तरीके की भ्रामक और झूठी जानकारी फैला रहें है .

डीसीपी ने इस तरह की कि गलत जानकारी पर विश्वास नहीं करने की अपील की है . साथ ही ऐसा करने वालों को कार्रवाई की हिदायत भी दी है .