ट्रांस यमुना पेपर कनवर्टर एसोसिएशन ने आयोजित किया ” होली मिलन समारोह “

News Sewa Desk

पूर्वी दिल्ली : ट्रांस यमुना पेपर कनवर्टर एसोसिएशन द्वारा होली के अवसर पूर्वी दिल्ली में आयोजित किया गया ” भव्य होली मिलन समारोह ” जिसमें बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ( Harsh Malhotra ) व विधायक डा अनिल गोयल , हिन्दू नेता जय भगवान गोयल , निगम पार्षद राजू सचदेवा की गरिमामय उपस्थिति रही.

समारोह में एसोसिएशन के प्रधान लक्ष्मी नारायण मित्तल , महामंत्री सुभाष गोयल , उप प्रधान प्रवीण मित्तल , सचिव संदीप मित्तल , राजकुमार बिंदल , दलीप बिंदल रमेश गर्ग , संदीप गुप्ता , सन्नी मित्तल , राजेश बिंदल व व्यापारी नेता राजीव शर्मा द्वारा गणमान्य अतिथियों का भव्य अभिनंदन किया गया.

इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने सभी व्यापारियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दिल्ली में अब डबल इंजन की सरकार बन चुकी है बहुत ही जल्द ट्रिपल इंजन की भी सरकार दिल्ली में बनने वाली है. आप बेफिक्र रहें हम आपकी पीठ नहीं लगने देंगे. दिल्ली में व्यापार को गति देने के लिए केन्द्र व राज्य सरकार हर संभव प्रयास करेगी.व्यापार संबंधी विसंगतियों को प्राथमिकता के आधार पर दूर किया जाएगा.

राजीव शर्मा ने इस मौके पर कहा कि बड़े हर्ष का विषय है कि पेपर व्यापार से जुड़े हर्ष मल्होत्रा जी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा केंद्र सरकार में पूर्वी दिल्ली के सांसद कॉरपोरेट मिनिस्टर बनाया गया. पूर्वी दिल्ली के विकास में मल्होत्रा जी के प्रयास मील का पत्थर साबित होंगे.

इस मौके पर पहुंचे जय भगवान गोयल ने भी कार्यक्रम में शामिल लोगों को होली की बधाई और शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि रंगों के इस त्यौहार को पूरे उमंग के साथ मनाएं. एक दूसरे को मिलकर होली खेले. उन्होंने कहा कि इस बार की होली बेहद खास है दिल्ली में 27 साल बाद दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है. दिल्ली वालों के लिए इस बार की होली बेहद खास है.