निजामुद्दीन में हुमायूं के मकबरे के पास दरगाह की छत गिरी, तीन महिला सहित पांच की मौत

News Sewa Desk

नई दिल्ली :– राजधानी दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में बुधवार शाम हुमायूं के मकबरे के पीछे स्थित दरगाह पटे शाह के एक कमरे की छत का हिस्सा अचानक गिर गया. घटना के समय कमरे में लोग मौजूद थे जिससे अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और रेस्क्यू अभियान शुरू किया. इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है. जिनमें तीन महिला और दो पुरुष शामिल है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घायलों को एम्स के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है.

दमकल और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में अब तक 11 लोगों को मलबे से सुरक्षित बाहर निकाला गया. जिन्हें तुरंत एम्स ट्रॉमा सेंटर भेजा गया है.

शुरुआती जांच में पता चला है कि यह हिस्सा पुराना और जर्जर हो चुका था. जिससे अचानक गिरावट आई. घटना में कुछ लोग घायल हुए हैं.

The roof of the dargah near Humayun's tomb in Nizamuddin collapsed, 11 people rescued

जबकि मौके पर और किसी के दबे होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा रहा है

अधिकारियों ने बताया कि शाम करीब 4 बजकर 30 मिनट पर सूचना मिली थी कि हुमायूं के मकबरे के पास एक ढांचा गिर गया है. हुमायूं का मकबरा 16वीं सदी का ऐतिहासिक स्मारक है जो पर्यटकों के बीच खासा लोकप्रिय है. घटना के बाद इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और मलबा हटाने का काम जारी है.

एहतियात के तौर पर पुलिस की टीम नें क्षतिग्रस्त हिस्से के आसपास घेराबंदी कर दी है.

दमकल अधिकारी ने बताया कि इस हादसे में अब तक 11 लोगों को रेस्क्यू कर एम्स के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. जहां डॉक्टरों ने पांच लोगों को मृत्यु घोषित कर दिया. जिनमें तीन महिला और दो पुरुष शामिल है. उसके साथ ही पांच लोगों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. जिनमें सभी की हालत गंभीर बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि सभी लोग जर्जर इमारत में परिवार के साथ रह रहे थे और हादसे के वक्त मकान में मौजूद है.