इन लाइसेंस के लिए लिए पुलिस का अनापत्ति प्रमाणपत्र लेने की बाध्यता को किया समाप्त

News Sewa Desk

नई दिल्ली : दिल्ली के महापौर राजा इकबाल सिंह, स्थायी समिति की अध्यक्षा सत्या शर्मा और नेता सदन प्रवेश वाही ने सिविक सेंटर में प्रेसवार्ता को संबोधित किया.

प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए महापौर राजा इकबाल सिंह ने कहा कि दिल्ली में स्विमिंग पूल, रेस्टोरेंट, होटल/मोटल/गेस्ट हाउस, डिस्कोथेक्स, वीडियो गेम पार्लर, एम्यूजमेंट पार्क और ऑडिटोरियम का हेल्थ ट्रेड लाइसेंस लेने के लिए दिल्ली पुलिस का अनापत्ति प्रमाणपत्र लेने की शर्त को हटा लिया गया है.

दिल्ली के माननीय महापौर राजा इकबाल सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जो कहती है वो करती भी है. उन्होंने कहा कि दिल्ली के विधान सभा चुनाव के समय ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को बढ़ावा देने का वादा किया गया था. राजा इकबाल सिंह ने कहा कि हम दिल्ली में व्यापार करने की प्रक्रिया को इतना सरल कर देंगे कि व्यापारी का ध्यान केवल व्यापार में रहेगा किसी भी प्रकार की कागज़ी कार्रवाई में नहीं. उन्होंने कहा कि कागज़ी कार्रवाई को सरलीकृत करने के लिए कल दिल्ली की लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता ने घोषणा की कि किसी भी होटल,मोटल रेस्टोरेंट,स्विमिंग पूल,डिस्को इत्यादि का हेल्थ लाइसेंस लेने के लिए दिल्ली पुलिस का अनापत्ति प्रमाणपत्र लेने की जरूरत नहीं है।

महापौर राजा इकबाल सिंह ने कहा कि इन व्यापारों से जुड़े लोगों के लिए ये काफी राहत की बात है क्योंकि दिल्ली पुलिस से अनापत्ति प्रमाणपत्र लेने में काफी समय लग जाता था। उन्होंने कहा कि अब सिंगल विंडो के माध्यम से इन व्यापारों को हेल्थ लाइसेंस जल्दी मिल जाएगा। महापौर ने कहा कि दिल्ली के व्यापारियों को राहत प्रदान करने के लिए मैं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी,गृह मंत्री श्री अमित शाह,उपराज्यपाल श्री विनय कुमार सक्सेना एवं दिल्ली की मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता का हृदय की गहराई से धन्यवाद करता हूं।

महापौर राजा इकबाल सिंह ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री एवं गृह मंत्री चौबीसों घंटे दिल्ली की जनता की चिंता करते हैं. महापौर ने कहा कि दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता स्वयं सड़कों पर उतर कर नालों की डिसिल्टिंग का जायजा ले रही है उन्होंने कहा कि हमारे विधायक,निगम पार्षद सभी एक इकाई के रूप में कार्य करते हुए दिल्ली को संवारने में लगे हैं व्यापारी बिना परेशानी के व्यापार करें इसीलिए लाइसेंस प्रक्रिया का सरलीकरण किया गया है।

दिल्ली नगर निगम की स्थायी समिति की अध्यक्षा सत्या शर्मा ने हेल्थ लाइसेंस में दिल्ली पुलिस की अनापत्ति प्रमाणपत्र लेने की शर्त हटाने के लिए दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का धन्यवाद किया.

उन्होंने कहा कि दिल्ली के विधानसभा चुनाव के समय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं गृह मंत्री अमित शाह ने जो वादे किए थे हमने उन वादों पर खरा उतरने की कार्ययोजना बनाई है। सत्या शर्मा ने कहा कि यह होटल व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए बहुत बड़ी पहल है. इससे लाइसेंस लेने की प्रक्रिया दिल्ली नगर निगम के जरिए सरलीकृत माध्यम से की जाएगी ताकि जनता को परेशानी न हो और इंस्पेक्टर राज खत्म हो.

उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए हम सभी अपने शीर्ष नेतृत्व के आभारी हैं जिसने इतने कम समय में इतने बड़े निर्णय लिए हैं और उन्होंने कहा कि हम स्वच्छ एवं सुंदर दिल्ली बनाने के लिए तैयार हैं।

दिल्ली नगर निगम में नेता सदन प्रवेश वाही ने कहा कि प्रधानमंत्र नरेंद्र मोदी जी की लीक पर चलते हुए दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए एक बहुत बड़ी बाधा को दूर किया है. उन्होंने कहा कि मोदी जी चाहते हैं कि नई पीढ़ी नए उद्यम लगाए नए व्यापार लगाए इसीलिए उनकी बाधाओं को दूर करने के लिए लाइसेंस प्रक्रिया का सरलीकरण किया गया है.उन्होंने कहा कि दिल्ली नगर निगम तय समय में नियमानुसार लाइसेंस जारी करेगा. प्रवेश वाही ने कहा कि अधिकारियों को सख्त हिदायत दी गई है कि दिल्ली के व्यापारियों को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं आनी चाहिए.