हिंदू राव अस्पताल में महापौर सरदार राजा इकबाल सिंह ने किया श्रमदान, स्वच्छता को बताया असली सेवा

News Sewa Desk

नई दिल्ली :
दिल्ली नगर निगम के स्वच्छता अभियान के तहत शनिवार को महापौर सरदार राजा इकबाल सिंह ने हिंदू राव अस्पताल परिसर में श्रमदान करते हुए स्वच्छता का संदेश दिया.इस अवसर पर निगम के तमाम वरिष्ठ अधिकारी, पार्षद एवं जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे.

कार्यक्रम में महापौर के साथ नगर निगम की स्थायी समिति की अध्यक्षा सत्या शर्मा, सिविल लाइंस क्षेत्र के चेयरमैन गुलाब सिंह, निगमायुक्त अश्वनी कुमार, अतिरिक्त आयुक्त पंकज नरेश अग्रवाल, उपायुक्त श्वेतिका सचान एवं अंशुल सिरोही, हिंदू राव अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आनंद प्रकाश नारनौलिया सहित कई अधिकारीगण उपस्थित रहे. महापौर ने मौके पर सभी को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई और श्रमदान भी किया.

महापौर सरदार राजा इकबाल सिंह ने कहा कि “दिल्ली की मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता द्वारा 1 अगस्त से शुरू किए गए स्वच्छता अभियान का लक्ष्य राजधानी को स्वच्छ और सुंदर बनाना है. हमने आज अस्पताल परिसर में श्रमदान कर यह संदेश देने का प्रयास किया है कि सार्वजनिक सुविधाएं भी हमारा ही परिवार हैं।”

उन्होंने यह भी कहा कि हिंदू राव अस्पताल प्रतिदिन 3000 से 4000 रोगियों को सेवाएं देता है और यहां 1000 बेड की व्यवस्था है, ऐसे में स्वच्छता और भी जरूरी है. “स्वच्छता ही असली सेवा है, जितना साफ रहेंगे, उतना ही स्वस्थ रहेंगे,” उन्होंने कहा.

महापौर ने यह भी जोड़ा कि अब दिल्ली में ट्रिपल इंजन की सरकार कार्य कर रही है – केंद्र, राज्य और नगर निगम, तीनों का सहयोग मिल रहा है। उन्होंने कहा कि “जनता को यदि कोई समस्या हो तो क्षेत्रीय कार्यालय से संपर्क करें, समाधान अवश्य मिलेगा। हमारे पास संसाधनों की कोई कमी नहीं है.”

महापौर के इस श्रमदान ने न केवल स्वच्छता का संदेश दिया, बल्कि यह भी दर्शाया कि जनप्रतिनिधि स्वयं आगे आकर राजधानी को साफ रखने की पहल कर रहे हैं. दिल्ली नगर निगम के इस स्वच्छता अभियान को जनसहभागिता से और गति देने का संकल्प लिया गया.